featured उत्तराखंड

उत्तराखंड में शूटिंग और फिल्म राह खुलने की सीएम रावत ने दी जानकारी

cm rawat 2 उत्तराखंड में शूटिंग और फिल्म राह खुलने की सीएम रावत ने दी जानकारी

देहरादून। उत्तराखंड की हसीन वादियां जल्द ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्म और टीवी सीरियलों में नजर आएंगी। इसके लिए सरकार राज्य में फिल्मों की शूटिंग के लिए बुनियादी ढांचा विकसित करेगी। फिल्मकारों को शूटिंग के लिए वो सभी सुविधाएं दी जाएंग, जिससे उन्हें अपने साथ न तो बाहर से कलाकार ही लाने पड़ेंगे और न ही शूटिंग के लिए संसाधन।  

बता दें कि पिछले दिनों देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने यह जानकारी देते हुए कहा कि, उत्तराखंड फिल्मों की शूटिंग का नया डेस्टिनेशन बनता जा रहा है। पौने साल में 200 के करीब फिल्म और टीवी सीरियल की शूटिंग हो चुकी है। सरकार फिल्मों की शूटिंग पर रियायतें भी दे रही है। 

वहीं वर्तमान में फिल्मकारों को भारी भरकम संसाधन, उपकरण, कलाकार और पूरी टीम लानी पड़ती है। सरकार इन सभी सुविधाओं को स्थानीय स्तर पर विकसित करने जा रही है। इससे जहां शूटिंग में आसानी होगी वहीं स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

Related posts

सीकर में रेलवे फाटक बंद होने से परेशानी झेल रहे लोग

Breaking News

भाजपा सांसद के बेटे की प्रेम कहानी में नया मोड़, अब उन पर ही अपहरण का आरोप

Shailendra Singh

9 जनवरी 2022 का पंचांग: रेवती नक्षत्र आज, जानें आज का राहुकाल और शुभकाल

Neetu Rajbhar