featured उत्तराखंड

सीएम रावत ने आईटी पार्क देहरादून में उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भवन का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया

सीएम रावत 11 सीएम रावत ने आईटी पार्क देहरादून में उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भवन का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को आईटी पार्क देहरादून में उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भवन का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भवन के निर्माण के लिए आधुनिकतम तकनीक का इस्तेमाल किया जायेगा। उत्तराखण्ड भूकम्प के दृष्टि से संवेदनशील राज्य है। इससे आपदा की चुनौतियों से निपटने के लिए सुविधा होगी।

आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के इस भवन को ग्रीन बिल्डिंग कन्सेप्ट पर बनाया जाएगा। यह देश का इस तरह का आपदा प्रबंधन के लिए दूसरा भवन होगा। इस भवन में 06 फ्लोर बनाए जायेंगे। जिनमें प्रशिक्षण हाॅल, कांफ्रेंस हाॅल, स्टेट ऑपरेशन इमरजेंसी सेंटर एवं आपदा प्रबंधन की दृष्टि से अन्य कक्षों के निर्माण किये जायेंगे। यह भवन 11715 वर्ग मीटर में बनाया जायेगा। यह भवन जनवरी 2022 तक बनकर तैयार हो जायेगा।

बता दें कि इस अवसर पर सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक गणेश जोशी, प्रभारी सचिव आपदा प्रबंधन एस.ए. मुरूगेशन, एस.एस.पी. एसटीएफ रिद्धिम अग्रवाल, निदेशक आपदा प्रबंधन पियूष रौतेला आदि उपस्थित थे।

Related posts

सीएम रावत ने सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन रूद्रपुर, उधमसिंहनगर का शुभारम्भ किया

Rani Naqvi

पूर्वांचल के इन जिलों में बारिश का अलर्ट, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh

पीएम मोदी से पहले सपा कार्यकर्ताओं ने कर दिया Purvanchal Expressway का उद्घाटन, समाजवादी पार्टी का दावा

Saurabh