featured यूपी

पीएम मोदी से पहले सपा कार्यकर्ताओं ने कर दिया Purvanchal Expressway का उद्घाटन, समाजवादी पार्टी का दावा

पीएम मोदी से पहले सपा कार्यकर्ताओं ने कर दिया Purvanchal Expressway का उद्घाटन, समाजवादी पार्टी का दावा

उत्तर प्रदेश को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी सौगात दी है। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन कर दिया है। लेकिन समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी से पहले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने का दावा किया है।

FEShUqeVUAAAIJA पीएम मोदी से पहले सपा कार्यकर्ताओं ने कर दिया Purvanchal Expressway का उद्घाटन, समाजवादी पार्टी का दावा

सपा कार्यकर्ताओं ने किया पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने का दावा

उत्तर प्रदेश को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी सौगात दी है। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन कर दिया है। लेकिन समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी से पहले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने का दावा किया है। समाजवादी पार्टी की ओर से ट्विटर पर कुछ तस्वीरें जारी की गई हैं। इन तस्वीरों में सपा कार्यकर्ता साइकिल लेकर एक्सप्रेस-वे पर चढ़ते नजर आ रहे हैं। सपाइयों ने पुलिस को चकमा देकर एक्सप्रेस-वे पर साइकिल यात्रा निकाली।

समाजवादी पार्टी ने ट्वीटर पर शेयर की तस्वीरें

इस दौरान पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव और विधायक नफीस अहमद समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे। इसे लेकर प्रशासनिक महकमा सकते में आ गया है। वहीं समाजवादी पार्टी की तरफ से इन तस्वीरों को जारी करने के साथ लिखा गया है कि ‘सपा का काम जनता के नाम’, समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर साइकिल चलाकर एवं पुष्प चढ़ाते हुए समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया इसको जनता को समर्पित। ये पूर्वांचल की प्रगति को गति देगा। सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं!’

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की गुणवत्ता पर अखिलेश ने उठाए सवाल

हालांकि सांकेतिक लोकार्पण को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पहले ही बता दिया था। बावजूद इसके पुलिस महकमा व जिला प्रशासन इसे लेकर संजीदा नहीं रहा। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया।  बता दें कि इससे पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की गुणवत्ता पर सवाल उठाए। उन्होंने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर एक्सप्रेस-वे की लागत कम करने के लिए गुणवत्ता से समझौता करने का आरोप लगाया।

Related posts

कांग्रेस की रैली पर अमित शाह का वार, ‘परिवार आक्रोश रैली’ कर रहे हैं राहुल गांधी

rituraj

राहुल ने ट्वीट कर PM मोदी पर साधा कड़ा निशाना

Aditya Gupta

UP ELECTION 2022: कांग्रेस की तीसरी पोस्टर गर्ल पल्लवी सिंह बीजेपी में शामिल

Saurabh