featured उत्तराखंड

 अठूरवाला, देहरादून में आयोजित तृतीय टिहरी महोत्सव 2020 में शामिल हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत

सीएम रावत 1  अठूरवाला, देहरादून में आयोजित तृतीय टिहरी महोत्सव 2020 में शामिल हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत शुक्रवार को अठूरवाला, देहरादून में आयोजित तृतीय टिहरी महोत्सव 2020 में सम्मिलित हुए। आयोजकों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि देश और प्रदेश के विकास में टिहरी बहुत बड़ी भूमिका निभा रहा है। टिहरी झील ऊर्जा और पानी देने का काम कर रही है।

बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि टिहरी के लोगों का बहुत बड़ा त्याग किया है, जिसके कारण देश जगमगा रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व में टिहरी में आयोजित होने वाले बसंत पंचमी के मेले को फिर से शुरू किया गया है। इससे देश-विदेश में टिहरी की अच्छी पहचान बनी है। विदेशी पर्यटकों की संख्या भी बढ़ी है। टिहरी के विकास में योगदान के लिए बहुत से निवेशकों को आमंत्रित किया है।

वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि डोबरा-चांटी पुल के मार्च तक शुरू किए जाने के प्रयास चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दूरस्थ क्षेत्रों में विकास की किरण पहुंचाने एवं टिहरी को पुनः आबाद करने के लिए संकल्पबद्ध है। टिहरी को देश का सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल बनाने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। टिहरी झील में सी-प्लेन चलाए जाने की योजना पर कार्य चल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गौचर और चिन्यालीसौड़ के लिए हेली सेवा शुरू की जा रही है। उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़ में एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन विकसित किया जा रहा है।

Related posts

राजस्थान सरकार के कैबिनेट का गठन, एक दर्जन से ज्यादा विधायकों ने ली पहली बार शपथ

Rani Naqvi

बेरूत में हुए ब्लास्ट में मारे गये 100 से ज्यादा लोगों की मौतों का कौन जिम्मेदार?

Rozy Ali

राजनाथ सिंह ने आयुष्मान भारत योजना को बताया गेम चेंजर

mahesh yadav