featured दुनिया

बेरूत में हुए ब्लास्ट में मारे गये 100 से ज्यादा लोगों की मौतों का कौन जिम्मेदार?

beruit 2 बेरूत में हुए ब्लास्ट में मारे गये 100 से ज्यादा लोगों की मौतों का कौन जिम्मेदार?

लेबनान की राजधानी बेरूतमें हुए ब्लास्ट ने 100 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है। धमाका इतना भयंकर था कि, कई किलोमीटर तक इसकी गूंज और धूंआ देखथने को मिला। इस जानलेवा धमाके ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है।दोपहर के वक्त हुए विस्फोट से राजधानी के कई हिस्से हिल गए और शहर से घना काला धुआं उठने लगा. निवासियों ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि घरों की खिड़कियां और फॉल्स सीलिंग टूट गईं।

लेबनान के रेड क्रॉस के अधिकारी जॉर्जेस केतनह का कहना है कि सैकड़ों की संख्या में लोग हताहत हुए हैं। इसमें मरने वाले और घायलों की संख्या का पता नहीं चल पाया है। विस्फोट के कारण का भी अभी तक पता नहीं चल पाया है. लेबनान के आंतरिक सुरक्षा प्रमुख का हवाला देते हुए स्थानीय मीडिया ने लिखा है कि विस्फोट अत्यधिक विस्फोटक सामग्री के साथ एक बंदरगाह में हुआ है और इस धमाके की गूंज 150 मील दूर तक सुनाई दी है।

beruit 2 1 बेरूत में हुए ब्लास्ट में मारे गये 100 से ज्यादा लोगों की मौतों का कौन जिम्मेदार?
भूकंप विज्ञानियों का कहना है कि यह विस्फोट 3.3 तीव्रता के भूकंप के बराबर दर्ज किया गया है।दूसरे धमाके के बाद आसमान में आग का एक गुबार देखा गया और इसके तुरंत बाद टोरनेडो जैसा झटका महसूस किया गया। जिसने बंदरगाह को तबाह कर दिया और शहर भर की खिड़कियों को चकनाचूर कर दिया।लेबनान के प्रधानमंत्री हसन दियाब ने कहा कि बेरुत बंदरगाह के वेयरहाउस में करीब 2750 टन अमोनियम नाइट्रेट रखा हुआ था, जिसमें मंगलवार को विस्फोट हो गया, जिसके चलते बेरुत के बड़े हिस्से को नुकसान पहुंचा।
लेबनान की राजधानी बेरूत में हुए भीषण विस्फोट के बाद सरकार ने दो सप्ताह के लिए आपातस्थिति की घोषणा की है और इस दौरान सेना को व्यापक अधिकार प्रदान कर दिए गए हैं।

भारतीय दूतावास ने वहां रह रहे भारतीयों के लिए इमरजेंसी नंबर जारी किए हैं। वहीं भारतीय दूतावास के राजदूत एस एज़ाज़ खान ने कहा कि हमारे दूतावास के सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं और हम लगातार यहां रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों से संपर्क बनाए हुए हैं। अभी तक किसी भी दुखद घटना की खबर नहीं हैं।

https://www.bharatkhabar.com/asaduddin-owaisi-rescts-over-ram-mandir-bhoomi-poojan/
इस जानलेवा धमाके ने पूरे लेबनान को हिलाकर रख दिया है। हर तरस घटना की चर्चा हो रही हैं। अभी तक कितने लोग मरे हैं। इसकी जानकारी सामने नहीं आ सकी है।

Related posts

मदिरा पर कोरोना टैक्स आज से वापस

Rajesh Vidhyarthi

तलवार दंपत्ति की मुश्किले बढ़ी, सुप्रीम कोर्ट में हेमराज की पत्नी की याचिका स्वीकार

lucknow bureua

बारिश का प्रकोप: कच्चा मकान गिरने से तीन बच्चे दबे, एक की मौत दो अस्पताल में भर्ती

mahesh yadav