बिहार

लालू की सुरक्षा कटौती पर सीएम नीतीश का ट्वीट, जाया इस्तेमाल करेंगे तो होगी परेशानी

niti लालू की सुरक्षा कटौती पर सीएम नीतीश का ट्वीट, जाया इस्तेमाल करेंगे तो होगी परेशानी

पटना। जबसे केंद्र ने लालू यादव की सुरक्षा में कटौती की है तबसे बिहार की राजनीति गर्मा गई है। लगातार जुबानी तीर चलाए जा रहे हैं। इस मामले में बिहार के मुख्यमंत्री ने नीतीश कुमार ने लालू पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सुरक्षा का जाया इस्तेमाल करने वालों को परेशानी तो होगी ही।

niti लालू की सुरक्षा कटौती पर सीएम नीतीश का ट्वीट, जाया इस्तेमाल करेंगे तो होगी परेशानी

 

गौरतलब है कि लालू की केंद्र द्वारा घटाई गई सुरक्षा पर सीएम नीतीश का पहली बार कोई बयान आया है।एक तरफ जहां लालू की सुरक्षा को जेड प्लस से घटाकर जेड कैटेगरी का कर दिया गया है और उनकी एनएसजी की सुरक्षा भी वापस ले ली गई है तो वहीं दूसरी तरफ जीतन मांझी को अब केंद्र सरकार की तरफ से किसी भी प्रकार की सुरक्षा नहीं दी जाएगी। इससे पहले ही लालू के बेटे और विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रताप यादव ने मोदी को धमकी भरे लहजे में कहा था कि अगर उनके पिता को कुछ भी हुआ तो मोदी उसके लिए जिम्मेदार होंगे।

तेजस्वी प्रताप के इस बयानबाजी के बाद राजनीति गर्म हो गई है। अब नीतीश की बयानबाजी के बाद ट्वीटर पर जुबानी जंग शुरु हो गई है। नीतीश ने लालू पर तंज कसते हुए कहा है कि लालू की अतिरिक्त सुरक्षा की मांग करना लोगों पर रौब झाड़ने की मानसिकता का परिचायक है।

Related posts

माननीय विधान पार्षद सह जद(यू) प्रवक्ता नीरज कुमार का ट्वीट, जाने क्या कहा

Rani Naqvi

2019 के लोकसभा चुनाव के लिए फुंका बिगुल, राजनीतिक दलों ने खोले अपने पत्ते

Rani Naqvi

बिहार में शराबबंदी से घटा है अपराध : नीतीश

bharatkhabar