featured देश

सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में प्लाज्मा बैंक बनाने का एलान किया, डॉ. गुप्ता के परिवार को दिए जाएंगे 1 करोड़ रूपये

cm kajriwal 2 सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में प्लाज्मा बैंक बनाने का एलान किया, डॉ. गुप्ता के परिवार को दिए जाएंगे 1 करोड़ रूपये

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लाइव प्रेस कांफ्रेंस कर दिल्ली के निजी अस्पताल के डॉ, असीम गुप्ता की कोरोना से मौत के बाद उनके परिवार को एक करोड़ रूपये देने की घोषणा की।

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लाइव प्रेस कांफ्रेंस कर दिल्ली के निजी अस्पताल के डॉ, असीम गुप्ता की कोरोना से मौत के बाद उनके परिवार को एक करोड़ रूपये देने की घोषणा की। असीम गुप्ता लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में सीनियर डॉक्टर थे। अस्पताल में वो कोरोना के मरीजों का इलाज कर रहे थे। डॉ. असीम की ड्यूटी आईसीओ में लगाई गई थी। लेकिन मरीजों का इलाज करते-करते वो खुद कोरोना संक्रमित हो गए और उसके बाद उनकी मौत हो गई। सीएम केजरीवाल ने कहा कि उनके साथियों का कहना है कि उन्होंने अपना बाखूबी किया और हमेशा अपने काम को अहमियत दी और पूरे दिल से मरीजों की सेवा की।

बता दें कि सीएम केजरीवला ने आगे कहा कि 3 जून को डॉ. गुप्ता कोरोना से संक्रमित हो गए थे। उसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया। लेकिन अंत वो करोनो से जिंदगी की जंग हार गए और हम सबको छोड़कर चले गए। उनकी पत्नी भी कोरोना से संक्रमित हो गई था लेकिन अब उनका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि जब तक ऐसे लोग हैं हम कोरोना से जंग लड़ते रहेंगे। डॉ. गुप्ता इस देश के लिए प्रेरणा हैं और हम दिल्लीवासी उनके काम को सलाम करते हैं। दिल्ली सरकार उनके सम्मान में उनके परिवार को 1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि देगी।

https://www.bharatkhabar.com/separatist-leader-syed-ali-shah-geelani-resigns-from-hurriyat-conference-in-jk/

वहीं इसके अलावा दिल्ली के सीएम ने कहा कि दिल्ली पहला ऐसा राज्य है जहां सबसे पहले प्लाज्मा थेरेपी की शुरूआत की गई। ढाई महीने पहले दिल्ली में 29 मरीजों के ऊपर ट्रायल हुआ था और इसके उत्साहवर्धक नतीजे देखे गए थे। उन्होंने कहा, कोरोना के कारण दो समस्याएं होती हैं। पहली, मरीज का ऑक्सीजन लेवल गिर जाता है। दूसरी, रेस्पिरेशन का लेवल बहुत बढ़ जाता है। 29 मरीजों को हमने प्लाज्मा दिया, जिसके अच्छे नतीजे आए। हमने रिपोर्ट को केंद्र सरकार को सौंपा और उसके आधार पर केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार और प्राइवेट अस्पतालों में प्लाज्मा थेरेपी की इजाजत दी”।

उन्होंने कहा, ”प्लाज्मा केवल वही लोग दे सकते हैं जो कोरोना ग्रस्त हुए और अब ठीक हो गए हैं। इस समय लोग प्लाज्मा लेने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। दिल्ली सरकार ने तय किया है कि हम दिल्ली में प्लाज्मा बैंक बनाएंगे। यह पूरे देश में शायद पहला प्लाज्मा बैंक होगा। हमारा मकसद है कि जो अभी कोशिशें चल रही हैं उसको मजबूत किया जाए। पिछले दो-तीन दिन में इसकी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। इस प्लाज्मा बैंक से सभी को प्लाज्मा मिलेगा चाहे वह सरकारी अस्पताल में हो या प्राइवेट अस्पताल में। यह प्लाजमा बैंक ILBS हॉस्पिटल में बनाया जाएगा। प्लाज्मा के लिए डॉक्टर की सिफारिश जरूरी होगी।

Related posts

IPL 2023 LSG vs SRH: जानिए कब, कहां और कैसे देखें सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स का मैच

Rahul

मंत्रियों के पीए पर गडकरी की चुटकी कहा: ‘केतली चाय से ज्यादा गरम होती है।’

bharatkhabar

यहां पढ़ें: लाल किले की प्राचारी से प्रधानमंत्री मोदी का पूरा भाषण

bharatkhabar