featured देश

CJI UU Lalit: CJI यूयू ललित का सुप्रीम कोर्ट में आज आखिरी कार्य दिवस

Justice UU Lalit takes oath as 49th Chief Justice of India 1024x683 1 CJI UU Lalit: CJI यूयू ललित का सुप्रीम कोर्ट में आज आखिरी कार्य दिवस

CJI UU Lalit:  CJI यूयू ललित का सुप्रीम कोर्ट में आज आखिरी कार्य दिवस है। उनके आखिरी कार्य दिवस पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से सीजेआई की अध्यक्षता वाली औपचारिक सेरेमोनियल पीठ की कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया जाएगा।

ये भी पढ़ें :-

UP News: बांकेबिहारी मंदिर में भीड़ के दबाव के चलते चार श्रद्धालु हुए घायल

हालांकि CJI यूयू ललित कल सेवानिवृत्त हो रहे हैं। लेकिन आठ नंवबर को गुरु नानक जयंती होने के कारण अदालत में अवकाश रहेगा।

Senior-most judge of Supreme Court U U Lalit, in line to become next CJI

अंतिम दिन किस पीठ में बैठेंगे CJI
जानकारी के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को भारत के मुख्य न्यायाधीश यू यू ललित की अध्यक्षता वाली औपचारिक पीठ दोपहर 2 बजे बैठेगी। शीर्ष अदालत लंच ब्रेक के बाद सीजेआई ललित की अध्यक्षता वाली पीठ में न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी भी शामिल होंगे।

UU Lalit: Courts should ideally sit at 9 am, says SC judge Justice UU Lalit  - The Economic Times

जस्टिस यूयू ललित आज छह अहम मामलों पर फैसला सुनाएंगे। इसमें सबसे बड़ा मामला सामान्य वर्ग के आर्थिक गरीब (EWS) को 10 फीसदी आरक्षण का है। इस आरक्षण की संवैधानिक वैधता को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। आपको बता दें कि जस्टिस यूयू ललित ने देश के 49वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में 27 अगस्त को शपथ ली थी। उनका कार्यकाल 74 दिन का रहा।

Related posts

उप-राज्यपाल अनिल बैजल से मिले अरविंद केजरीवाल

Breaking News

गैरसैंण के भूमिधर बने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत

Ravi Kumar

तेलंगाना के राज्यसभा पूर्व सांसद एमए खान ने छोड़ी पार्टी, राहुल गांधी पर लगाए आरोप

Rahul