Noida Fire : यूपी के नोएडा में मुश्किन इंटरनेशनल कंपनी में भीषण आग लग गई। ये घटना आज सुबह नोएडा फेस 2 की है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस समेत दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। फिलहाल घटना में किसी के हताहत होने और जख्मी होने की जानकारी सामने नहीं आई है।
ये भी पढ़ें :-
CJI UU Lalit: CJI यूयू ललित का सुप्रीम कोर्ट में आज आखिरी कार्य दिवस
इलाके में मची अफरातफरी
आग लगने के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। आग इतनी भीषण थी कि आसमान में काले धुएं का गुब्बार दिखने लगा। बताया जा रहा है कि आग के कारण पूरी कंपनी जलकर खाक हो चुकी है। घटना की जानकारी मिलते ही नोएडा पुलिस फायर ब्रिगेड के साथ पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया।
Uttar Pradesh | A fire broke out in Mushkin International, under Phase-2 PS limits in Noida. 7 fire tenders, along with police, present on the spot. No casualties reported yet: Gautam Buddha Nagar Police pic.twitter.com/FjQXr3noZx
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 7, 2022
आग के कारण कंपनी का लाखों का नुकसान
नोएडा पुलिस के अधिकारी ने हादसे की जानकारी देते हुए कहा कि फेस 2 में स्थित मुश्किन इंटरनेशनल कंपनी में सुबह अचानक लग गई। आग के कारण कंपनी का लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है। हालांकि, राहत की बात ये है कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि आग किस वजह से लगी