featured दुनिया देश

जम्मू-कश्मीर के मामले पर भारत-पाकिस्तान में चल रही तनातनी के बीच भारत पहुंच रहे चीनी राष्ट्रपति

18 43 371706804pmmodi ll 1 जम्मू-कश्मीर के मामले पर भारत-पाकिस्तान में चल रही तनातनी के बीच भारत पहुंच रहे चीनी राष्ट्रपति

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के मसले पर भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही तनातनी के बीच चीन के राष्ट्रपति शी चिंनफिंग भारत पहुंच रहे हैं। जिनपिंग का ये दौरा उस वक्त हो रहा है जब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान बीजिंग में ही हैं। शी जिनपिंग और नरेंद्र मोदी की मुलाकात तमिलनाडु के महाबलीपुरम में होगी। 11-12 अक्टूबर को होने वाले इस दौरे पर कई मसलों पर बात होगी।

बता दें कि शी चिंनफिंगके भारत पहुंचने से पहले चीन ने कश्मीर के मसले पर टिप्पणी की और पाकिस्तान के साथ खड़ा होने की बात कही। इमरान खान इस वक्त चीन में हैं और उन्होंने वहां चीन के साथ जम्मू-कश्मीर के मसले पर बात की। इसके बाद चीन ने जो बयान दिया, उसपर भारत ने कड़ी टिप्पणी की है।

वहीं इमरान खान की अगुवाई में पाकिस्तानी पक्ष ने चीनी पक्ष को जम्मू एवं कश्मीर की स्थिति से अवगत कराया, जिसमें उसकी चिंताओं और मौजूदा मुद्दे शामिल हैं। चीनी पक्ष ने इसपर कहा कि वह जम्मू एवं कश्मीर के मौजूदा हालात पर ध्यान दे रहा है और दोहराते हुए कहा कि कश्मीर मुद्दा इतिहास द्वारा पैदा किया गया विवाद है और इसे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद प्रस्ताव और द्विपक्षीय समझौते से संबंधित संयुक्त राष्ट्र के चार्टर के आधार पर शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाया जाना चाहिए।

साथ ही इसी मसले पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने जवाब दिया। रविश कुमार ने कहा कि हमने चीनी राष्ट्रपति शी चिंनफिंग और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच बैठक के संबंध में रिपोर्ट देखी। जिसमें उन्होंने अपनी बातचीत के दौरान कश्मीर का भी उल्लेख किया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत का पक्ष अटल बना हुआ है और स्पष्ट है कि जम्मू एवं कश्मीर भारत का आंतरिक मुद्दा है। चीन हमारे पक्ष से अच्छी तरह वाकिफ है। भारत के आंतरिक मामलों पर किसी अन्य देश को टिप्पणी करने का कोई हक नहीं है।

वहीं तमिलनाडु के महाबलीपुरम में 11 व 12 अक्टूबर को होने वाले दूसरे अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी चिंनफिंग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीमा पर शांति बनाए रखने के साथ ही अतिरिक्त विश्वास बनाने के उपायों (सीबीएम) पर जोर देंगे। मई में मोदी के दोबारा चुने जाने के बाद दोनों नेताओं के बीच यह तीसरी बैठक होगी। इससे पहले दोनों नेताओं ने बिश्केक में हुए शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन शिखर सम्मेलन से इतर बैठक की थी, इसके अलावा ओसाका में हुए जी-20 शिखर सम्मेलन में भी दोनों की मुलाकात हुई थी।

वहीं इस बैठक का कोई निश्चित एजेंडा नहीं है, इसीलिए इस दौरान किसी भी मसले पर बात हो सकती है। इनमें ट्रेड, बॉर्डर समेत अन्य मुद्दों पर बात होगी, हालांकि सूत्रों की मानें तो जम्मू-कश्मीर अनुच्छेद 370 पर इस दौरान बात नहीं होगी। क्योंकि भारत का कहना साफा है कि ये आंतरिक मामला है। ऐसे में इसपर चर्चा की जरूरत नहीं है।

Related posts

सरकार CBI को सौंप सकती है अवैध खनन का मामला – पर्रिकर

Pradeep sharma

लॉकडाउन में बन्दरों को खाना व पानी पिलाकर ,खाकी ने पेश की मानवता की मिसाल।

Rani Naqvi

हैदराबाद में 10 जगहों पर एनआईए के छापे, गोला-बारूद बरामद

bharatkhabar