Breaking News दुनिया देश बिज़नेस

विदेशी निवेशकों के जरिये  750 मिलियन डालर जुटाने में सफल रही भारती एयरटेल

share market विदेशी निवेशकों के जरिये  750 मिलियन डालर जुटाने में सफल रही भारती एयरटेल

नई दिल्ली। टेलीकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल ने बुधवार को कहा कि उसने हाइब्रिड फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट के जरिए एशिया, यूरोप और अमेरिका में स्थित निवेशकों से 750 मिलियन डॉलर (करीब 5,330 करोड़ रुपये) जुटाए हैं। भारती एयरटेल ने एक बयान में कहा कि “इसके पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक नेटवर्क i2i लिमिटेड ने कीमत लगाई है … अमरीकी डालर 750 मिलियन 5.650 प्रतिशत अधीनस्थ प्रतिभूतियों की पेशकश।”

आय को पुनर्वित्त, सहायक कंपनियों में निवेश और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य के लिए उपयोग किया जाएगा। भारती एयरटेल के ट्रेजरी हेड आशीष सरदाना ने मौजूदा वैश्विक आर्थिक माहौल की पृष्ठभूमि में कहा, एशिया, यूरोप और अमेरिका में उच्च-गुणवत्ता वाले निवेशकों से मिलने वाले उद्घाटन हाइब्रिड प्रतिभूतियों के लिए मजबूत प्रतिक्रिया अपने व्यवसाय की भविष्य की विकास क्षमता को रेखांकित करती है। लेन-देन में शामिल एक बैंकर ने पीटीआई को बताया, “प्रतिभूतियों को फंड / एसेट मैनेजर, बीमा कंपनियों आदि को वितरित किया गया है।”

Related posts

महबूबा मुफ्ती का पाकिस्तान प्रेम, बोलीं पाकिस्तान ने न्यूक्लियर बम्ब ईद के लिए नहीं रखा

bharatkhabar

जल्द होगी हायर एजुकेशन कमीशन की स्थापना, शिक्षा के क्षेत्र को बजट से मिली नई राह

Aman Sharma

लालू के परिवार को बीजेपी का एक और झटका, बेटों से छिने बंगले

Rani Naqvi