दुनिया

चीन के गुआंगदोंग पहुंचा तूफान निदा

Chinas Guangdong चीन के गुआंगदोंग पहुंचा तूफान निदा

बीजिंग। दक्षिण चीन के गुआंग्दोंग प्रांत में मंगलवार को तूफान निदा पहुंच गया। गुआंगदोंग प्रांतीय मौसम प्रशासन के अनुसार, शक्तिशाली तूफान में 151.2 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही हैं और यह 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्मिोत्तर की ओर बढ़ रही है। इनके शेनझेन, दोंगगुआन, गुआंगझू, फोशन और झाओकिंग से गुआंग्दोंग के पड़ोसी गुआंग्शी झुआंग स्वायत्त क्षेत्र तक पहुंचने की आशंका है।

China's Guangdong

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, नाननिंग रेलवे ब्यूरो की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि मंगलवार को करीब 200 रेलगाड़ियों का परिचालन रद्द कर दिया गया। गुआंग्झू से नाननिंग, राजधानी गुआंग्शी और गुइझू प्रांत की राजधानी गुइयांग में भी ट्रेनों का आवागमन भी रोक दिया गया है। शेनझेन में आपात परिस्थिति के लिए 2,000 सैनिकों और अर्धसैनिक बलों के साथ 100 एंबुलेंस को तैनात किया गया है।

 

Related posts

अमेरिका जाएंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर, वैक्सीन खरीद-उत्पादन पर होगी बात

pratiyush chaubey

अमेरिका और तालिबान में आज कतर की राजधानी दोहा में होगा एतिहासिक शांति समझौते पर दस्तखत

Rani Naqvi

रक्षा मंत्री अपनी पहली विदेश यात्रा पर जाएंगी फिलीपींस

Breaking News