यूपी

हरदोई में बच्चे बेच रेह है शराब

wine हरदोई में बच्चे बेच रेह है शराब

हरदोई। उत्तर प्रदेश में योगी के वादे और आदेशों का मजाक बनता दिखाई दे रहा है योगी सरकार उत्तर प्रदेश में नाबलिग बच्चों को मजदूरी ना कराने के लिए कई मुहीम चला रही है लेकिन सारे के सारे हथकंडे नाकाम होते दिखाई दे रहे है। ताजा मामला हरदोई जिले का है जहां पर एक शराब के ठेके पर बच्चा शराब बेक रहा है।

wine हरदोई में बच्चे बेच रेह है शराब

योगी सरकार की कोशिशों के बावजूद एक शराब के ठेके की दुकान पर मासूम बच्चों से शराब बिकवाई जा रही है और जिले के अधिकारी जानकर भी अनजान है वहीं दूसरी तरफ सुरसा ब्लॉक में योगी के आदेशों को ठेंगा दिखाते नजर आ रहे है। अधिकारी वहां पर मुख्यमंत्री के आदेश पर ऑफिस का समय 9 से 11 किया गया है काफी समय बीतने के बाद भी वीडिओ कक्ष के बाहर समय सारणी में 10 से 12 समय अभी भी लिखा हुआ है वही पूर्व जिलाधिकारी आनंद द्विवेदी की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई थी उस दौरान कई जिलाधिकारी हरदोई जिले में आए लेकिन अभी भी वही नाम बोर्डों पर लिखा हुआ है और अधिकारी से लेकर कर्मचारी ब्लाक में देरी से पहुंचे हैं
वही इस दौरान सीडीओ हरदोई,बाद मैं जिला अधिकारी सुभ्रा सक्सेना भी ब्लाक का निरीक्षण अभी कुछ दिन पूर्व ही किया था लेकिन वह निरीक्षण खानापूर्ति था उस दौरान निरीक्षण में कई अधिकारी और बीडीओ नदारद मिले थे ड्यूटी के समय लेकिन खाना पूर्ति करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने सिर्फ 1 दिन का वेतन काट कर माफ कर दिया ऐसे मैं सवाल यह उठता है रात्रिकालीन लेडीे डीएम का सड़कों पर निकल कर महज खानापूर्ति करते हुए नंबर बडाने से कुछ नहीं होगा क्योंकि ऐसे अधिकारियों पर भी कार्रवाई करना भी जरुरी है लेकिन इस संदर्भ में जब जिला अधिकारी हरदोई शुभा सक्सेना से बात की गई तो उन्होंने मीडिया के सामने आने से साफ मना कर दिया अब सवाल ये उठता है के योगी के बड़े बड़े दावे अधिकारी ही फैल करते नजर आ रहे हैं

Related posts

4 जनवरी को हो सकता है 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान

kumari ashu

जब जिलाधिकारी मैडम ने बैलगाड़ी पर बैठकर किया क्षेत्र का दौरा, जानिए पूरा मामला

Aditya Mishra

अयोध्या से शुरू होगी रामराज्य रथ यात्रा, 41 दिनों में छह राज्यों से होकर गुजरेगी

Vijay Shrer