featured यूपी

जब जिलाधिकारी मैडम ने बैलगाड़ी पर बैठकर किया क्षेत्र का दौरा, जानिए पूरा मामला

जब जिलाधिकारी मैडम ने बैलगाड़ी पर बैठकर किया क्षेत्र का दौरा, जानिए पूरा मामला

लखनऊ/बदायूं : आपने अपने जिले के आला अधिकारियों को बड़ी गाड़ियों में और भारी लाव-लश्कर के साथ गुजरते हुए देखा होगा। लेकिन बदायूं की डीएम दीपा रंजन ने इस सोच को दरकिनार करते हुए नया उदाहरण प्रस्तुत किया। वह बदायूं जिले का बाढ़ प्रभावित गांव में बैलगाड़ी और नाव की मदद से पहुंच गई।

बैलगाड़ी पर बैठकर किया निरीक्षण

जिलाधिकारी दीपा रंजन ने अन्य लोगों के सामने उदाहरण प्रस्तुत करते हुए क्षेत्र का निरीक्षण बैलगाड़ी पर बैठकर किया। बदायूं के कई क्षेत्र बाढ़ प्रभावित हैं, वहां के लोग इन समस्याओं के बीच जीवन यापन कर रहे हैं। उनकी हालत जानने समझने के लिए जिलाधिकारी ने एक अलग रास्ता चुना। वह खुद बैलगाड़ी पर सवार हो गई और क्षेत्र में पहुंचकर वहां का निरीक्षण किया। इस दौरान आम लोगों से बातचीत भी की और उनकी समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने के लिए अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए।

सभी अधिकारी बैलगाड़ी पर

जब जिले की सबसे बड़ी अधिकारी बैलगाड़ी पर बैठकर निरीक्षण कर रही थीं, तो उनके साथ साथ अन्य महकमे के लोग भी इसी पर सवार हो गए। सहसवान क्षेत्र के कुछ गांवों का निरीक्षण ऐसे ही किया गया। क्षेत्र में नदी का पानी धीरे-धीरे कम हो गया है लेकिन अभी भी आम लोगों की समस्याएं कम नहीं हुई है।

इसी सब को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द समाधान किए जाने की बात कही गई। गांव में मौजूद प्राथमिक विद्यालय को राहत शिविर बनाने के लिए भी कहा गया। इसके साथ ही सभी पीड़ितों को भोजन उपचार जैसी जरूरत की चीजें उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए गए। सभी बाढ़ प्रभावित व्यक्तियों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाने के साथ-साथ बंधे की कटान को दुरुस्त करने के भी डीएम ने आदेश दिए।

Related posts

पाकिस्तान दोपहर भोजन के लिए नहीं गया था: राजनाथ

bharatkhabar

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का नाम कांग्रेस की इफ्तार पार्टी के मेहमानों की लिस्ट में नहीं

Rani Naqvi

सड़कों को जाम-मुक्त करना प्रमुख एजेंडा में है शामिल: अरविंद केजरीवाल

Trinath Mishra