featured देश

बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते मुख्यमंत्री तीरथ ने कई आदेश किए पारित

uk cm बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते मुख्यमंत्री तीरथ ने कई आदेश किए पारित

देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज राज्य में बढ़ते कोरोना के संक्रमण के मद्देनजर आदेश पारित किए हैं। मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने राज्य में कोविड संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पुलिस और अन्य विभागों के प्रशासनिक एवं अनुकम्पा के आधार पर हुए स्थानांतरण को छोड़कर शेष सभी स्थानांतरणों को अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दिया है।

कमेटी की गई गठित

इसी प्रकार पुलिस विभाग में एसीपी के संबंध में प्राप्त विभिन्न प्रत्यावेदनों के निस्तारण हेतु अपर मुख्य सचिव, कार्मिक की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गई है, जिसमें सचिव वित्त, सचिव गृह और पुलिस महानिदेशक सदस्य रहेंगे।

राज्य में कोरोना का हाल

कोरोना की दूसरी लहर में उत्तराखंड में संक्रमण के मामले कहीं अधिक हो गए हैं। राज्य में मृत्यु दर 1.53 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत से कहीं ज्यादा है। जबकि राष्ट्रीय स्तर पर मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है। जो आबादी के लिहाज से उत्तराखंड में करीब 28 प्रतिशत ज्यादा है। प्रदेश के गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के विभिन्न जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। चिंता की बात है कि कोरोना से मरने वालों की संख्या में हर रोज बढ़ोतरी हो रही है।
बता दें कि उत्तराखंड में भी कोरोना ब्लास्ट जैसी स्थिति सामने आई है। कुल 2630 नये मामले सामने आए। जिसके बाद संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1,24,033 पहुंच गया है। वहीं राज्य में कुल एक्टिव केस की संख्या 17,293 हो गई है। जबकि संक्रमण दर 3.72 प्रतिशत है।

Related posts

41 कोल ब्लॉक्स की नीलामी पर बोले पीएम मोदी, भारत कोरोना को अवसर बना कर आगे बढ़ेगा

Rani Naqvi

आजमगढ़ में फिर बिकी ज़हरीली शराब, अब तक 10 की मौत, 3 अध‍िकारी सस्‍पेंड

Rahul

दुनियाभर में कोरोना से महिलाओं से ज्यादा क्यों मर रहे पुरूष?

Mamta Gautam