featured देश

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को हुआ कोरोना, एम्स में भर्ती

manmohan 1 पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को हुआ कोरोना, एम्स में भर्ती

देश को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। जिसके बाद उन्हे दिल्ली के एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। जहां उनकी हालत स्थिर है। बता दें कि 88 वर्षीय मनमोहन सिंह कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं।

कल लिखी थी प्रधानमंत्री को चिट्ठी

दरअसल पूर्व पीएम ने कोरोना संकट को लेकर कल पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी थी। जिसके जरिए उन्होंने सरकार को कई सुझाव दिए थे। उन्होने चिट्ठी में लिखा था कि सरकार को ये बताना चाहिए कि अलग-अलग वैक्सीन को लेकर क्या आदेश हैं, और अगले 6 महीनों में डिलीवरी होने का क्या स्टेटस है। पूर्व पीएम ने कहा कि सरकार को ये संकेत देना चाहिए कि पारदर्शी फार्मूले के आधार पर राज्यों में उनकी अपेक्षित आपूर्ति को कैसे वितरित किया जाएगा।

‘वैक्सीन निर्माताओं को और रियायतें दें’

इसके अलावा मनमोहन सिंह ने राज्यों को फ्रंटलाइन वर्कर्स की श्रेणियों को परिभाषित करने के लिए कुछ छूट दी जाने को कहा। जिससे 45 साल से कम आयु के लोगों को भी टीका लगाया जा सके।
पूर्व पीएम ने कहा कि भारत सरकार को वैक्सीन निर्माताओं को और रियायतें देनी चाहिए। इजरायल की तरह अनिवार्य लाइसेंसिंग प्रावधान लागू किया जाए। साथ ही कही कि वैक्सीन को जिसे यूरोपीय मेडिकल एजेंसी जैसी विश्वसनीय एजेंसियों द्वारा उपयोग के लिए मंजूरी दे दी गई है। उसे घरेलू आयात करने कर उपयोग की जानी चाहिए।

Related posts

माघी पूर्णिमा के लिए ट्रैफिक सिस्टम तैयार, भक्तों को नहीं होगी दिक्कत

Aditya Mishra

दिल्ली: सीलिंग के मुद्दे पर राजनीति तेज, केजरीवाल ने भूख हड़ताल की धमकी दी

Vijay Shrer

भारत-अमेरिका की दोस्ती के लिए ओबामा ने पीएम मोदी को कहा THANKU

shipra saxena