featured Breaking News देश

दिल्ली पहुंचे यूपी के सीएम, पीएम से की मुलाकात

787 दिल्ली पहुंचे यूपी के सीएम, पीएम से की मुलाकात

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की सत्ता संभालने के बाद आज पहली बार सीएम आदित्यनाथ योगी दिल्ली पहुंचे जहां पर उन्होने प्रधानमंत्री से मुलाकात की।  इस मुलाकात की जानकारी पीएमओ ने ट्वीट करके दी है।

787 दिल्ली पहुंचे यूपी के सीएम, पीएम से की मुलाकात

आपको बता दें कि सीएम बनने के बाद पहली बार योगी आदित्यनाथ दिल्ली पहुंचे है, जहां पर संसद भवन में उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की है। सूत्रों से प्राप्त हो रही जानकारियों के मुताबिक इसके बाद योगी आदित्यनाथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से भी मुलाकात कर प्रदेश के कैबिनेट मंत्रियों के विभाग बंटवारे पर चर्चा करेंगे।

बता दें कि इससे पहले मंगलवार सुबह दिल्ली रवाना होने से पहले योगी ने लखनऊ में डीजीपी और वरिष्ठ पुलिस के अधिकारियों से भी मुलाकात की और राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने को लेकर विचार विमर्श किया।  पीएम और राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद योगी दोपहर 2:55 पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिलेंगे। पीएम मोदी और शाह से मुलाकात में यूपी कैबिनेट में मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर चर्चा होगी।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी शपथ ग्रहण के बाद से एक्शन में आ गए हैं लेकिन मंत्रियों के विभागों का बंटवारा उनके लिए चुनौती बना हुआ है। यही वजह है कि योगी आज दिल्ली पहुंचे हैं। योगी सरकार में कुल 44 मंत्री हैं। जिनमें 22 कैबिनेट मंत्री हैं। इनमें 12 मंत्री ऐसे हैं जिनके पास सरकार में रहने और सरकार चलाने का तजुर्बा है। जबकि बाकी मंत्री इस मामले में नए हैं।

Related posts

छत्तीसगढ़ : जीत के पांच दिन बाद भी कांग्रेस नहीं चुन पाई सीएम पद का दावेदार

Ankit Tripathi

पुलवामा टैरर अटैक के नाम से बालीवुड में फिल्म बनाने की होड़्र जान अब्राहम बोले “मैं करूंगा रोल”

bharatkhabar

देगवार सेक्टर में लगी आग भारतीय सेना की चौकियों तक पहुंची, बारूदी सुरंगों में विस्फोट

Rahul