featured देश मध्यप्रदेश राज्य

मध्यप्रदेश: जल्द ही कमलनाथ कर सकते हैं मंत्रिमंडल का विस्तार

KAMALNATH 22 मध्यप्रदेश: जल्द ही कमलनाथ कर सकते हैं मंत्रिमंडल का विस्तार

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के दिन अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं. एमपी कांग्रेस के प्रवक्ता से मिली जानकारी के मुताबिक, मंत्रिमंडल के गठन को लेकर कांग्रेस आलाकमान से चर्चा करने के लिए कमलनाथ पिछले दो दिनों से दिल्ली में हैं और ऐसी संभावना है कि आज रात तक इसका फैसले पर मुहर लग जाएगी. इसके बाद 25 दिसंबर को मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण हो सकता है.

मध्यप्रदेश: जल्द ही कमलनाथ कर सकते हैं मंत्रिमंडल का विस्तार
मध्यप्रदेश: जल्द ही कमलनाथ कर सकते हैं मंत्रिमंडल का विस्तार

17 दिसंबर को ग्रहण थी मुख्यमंत्री पद की शपथ

कमलनाथ ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के छह दिन बाद 17 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ अकेले ली थी. यदि, 25 दिसंबर को मंत्रिमंडल का विस्तार होता है तो उनके शपथ लेने के आठ दिन बाद उनके मंत्रिमंडल के सदस्य शपथ लेंगे.

इसे भी पढ़ें- मध्य प्रदेश: बिहार की दो अदालतों में सीएम कमलनाथ के खिलाफ शिकायत दर्ज

जानकारी के मुताबिक एक या दो निर्दलीय विधायकों को भी मध्यप्रदेश के मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. आपको बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा का सत्र 7 जनवरी से शुरू होगा. आपको बता दें कि हाल ही में हुए देश के पांच राज्यों के चुनावी नतीजों में बीजेपी को बुरी हार का सामना देखना पड़ा था. बीजेपी शासित तीनों राज्यों में कांग्रेस ने वापसी की है। इस जीत के बाद कांग्रेस  ने बीजेपी को दोबारा रणनीति बनाने को सोचने पर जरूर मजबूर कर दिया होगा। बीजेपी इनमें से दो राज्यों पर 15 -15 सालों से राज कर रही थी।

इसे भी पढ़ें- सीएम बनते ही कमलनाथ ने पूरा किया किसानों के कर्जमाफी का वादा

Related posts

T20 World Cup: 13 साल बाद फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान, न्यूजीलैंड को दी करारी मात

Neetu Rajbhar

झारखण्ड में पद पर रहते हुये हारने वाले तीसरे मुख्यमंत्री बने रघुबर दास

Trinath Mishra

गर्भवती महिला से फार्मेसिस्ट ने किया दुष्कर्म,लोगों ने थाने में जमकर किया प्रदर्शन

rituraj