featured देश मध्यप्रदेश राज्य

सीएम बनते ही कमलनाथ ने पूरा किया किसानों के कर्जमाफी का वादा

Untitled 1 सीएम बनते ही कमलनाथ ने पूरा किया किसानों के कर्जमाफी का वादा

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की कमान संभालते ही कमलनाथ ने अपने वादे को पूरा करते हुए किसानों की कर्जमाफी की फाइल पर दस्तखत कर दिए. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने अपने वचन पत्र में जनता से जो वादे किए थे, उनमें से सबसे अहम वादा किसानों की कर्जमाफी का ही था.

Untitled 1 सीएम बनते ही कमलनाथ ने पूरा किया किसानों के कर्जमाफी का वादा

मध्य प्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री बने कमलनाथ

कुछ ही देर पहले भोपाल के जम्बूरी मैदान में कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी मौजूद रहे.

शिवराज ने भी की शिरकत

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस समारोह में शिरकत की. उन्होंने यहां मौजूद तमाम कांग्रेसी और गैर-बीजेपी दलों के नेताओं से मुलाकात की. कई मौकों पर वो मुस्कराते भी दिखे. साथ ही उन्होंने शपथ ग्रहण के बाद कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के हाथ पकड़कर जनता का अभिवादन किया.

शिवराज ने किया था आग्रह

कुर्सी गंवाने के बाद शिवराज सिंह ने भी कहा था कि वो उम्मीद करते हैं कि कांग्रेस की सरकार आते ही 10 दिनों के भीतर किसानों की कर्जमाफी की जाएगी. अब कमलनाथ ने अपने वादे पर खरा उतरते हुए कर्जमाफी की फाइल पास कर दी. कमलनाथ सरकार ने राज्य के किसानों का 2 लाख रुपये कर्ज माफ करने का आदेश दे दिया है.

इससे पहले कमलनाथ ने कहा था कि सीएम बनने के बाद उनकी पहली प्राथमिकता किसानों की कर्ज माफी है. आजतक के साथ बातचीत में उन्होंने कहा था कि कर्ज माफी कोई जुमला नहीं है, बल्कि किसानों का एक भरोसा है. कमलनाथ ने कहा था कि किसान कर्ज में जन्म लेता है, कर्ज में मरता है. उन्होंने दावा किया कि उनके शासनकाल में चीजें बदलेंगी. कमलनाथ ने कहा कि उनकी पार्टी वचनपत्र में लिखे गए वादों को पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि गोशाला पर किए गए वादे को भी वे पूरा करेंगे.

Related posts

जानें क्या है नासा का ‘मून मिशन’ क्या मंगल पर बनेगा स्पेस स्टेशन?

Kalpana Chauhan

बिहार: पटना रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों का होगा एंटीजन टेस्ट, संक्रमितों को मिलेगा फ्री इलाज

pratiyush chaubey

साइबर एक्सपर्ट सैयद शुजा ने किया दावा, 2014 के चुनाव में हुई थी evm में गड़बड़ी

Rani Naqvi