featured यूपी

नोटबंदी पर मोदी से मिले अखिलेश कहा, फैसले से जनता को परेशानी

MODI AKHILESH 01 नोटबंदी पर मोदी से मिले अखिलेश कहा, फैसले से जनता को परेशानी

नई दिल्ली। आज सुबह ही दिल्ली पीएम मोदी से मुलाकात करने के लिए यूपी के सीएम अखिलेश यादव राष्ट्रीय राजधानी आये। जहां संसद के सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर देश से लेकर प्रदेश तक की कई समस्याओं से पीएम मोदी को अवगत कराया। सीएम अखिलेश ने मोदी से मुलाकात कर नोटबंदी पर अपना सुझाव भी उनके समक्ष रखा।

modi-akhilesh-01

अखिलेश ने पीएम से कहा कि लोग नोटबंदी को लेकर हुए फैसले से काफी परेशान हैं। लोगों की सहूलियत को सरकार और बढ़ाने का प्रयास करने। इसके साथ ही किसानों को हो रही दिक्कतों के बारे में भी पीएम मोदी से जिक्र किया। इसके साथ ही प्रदेश की कई योजनाओं और उनके मद में केन्द्र से सहयोग दिये जाने का भी आग्रह किया है।

Related posts

कानपुर में चलती रोडवेज बस में लगी भीषण आग, ऐसे बची यात्रियों की जान   

Shailendra Singh

जिस सड़क पर राज्यमंत्री को लोगों ने कीचड़ में चलाया था, अब होगा उसका निर्माण

Rani Naqvi

Assam: असम के बारपेटा जिले से दो संदिग्ध आतंकियों को किया गिरफ्तार

Rahul