featured उत्तराखंड

Chardham Yatra 2022: पहाड़ों पर झमाझम बारिश, केदारनाथ-बदरीनाथ धाम में बर्फबारी के बाद गिरा पारा, बढ़ी ठिठुरन

Badrinath Kedarnath Yatra Chardham Yatra 2022: पहाड़ों पर झमाझम बारिश, केदारनाथ-बदरीनाथ धाम में बर्फबारी के बाद गिरा पारा, बढ़ी ठिठुरन

Chardham Yatra 2022: सोमवार को राज्य में मौसम ने करवट ली तो पहाड़ों पर झमाझम बारिश हुई। वहीं, केदारनाथ और बदरीनाथ में लगातार दूसरे दिन मौसम खराब रहा। बदरीनाथ की चोटियों पर रविवार को बर्फबारी और धाम में बारिश हुई जबकि, केदारनाथ में दोपहर तक बारिश के बाद बर्फबारी हुई। हालांकि, केदारनाथ धाम में बर्फ टिकी नहीं। कड़ाके की सर्दी को देखते हुए तीन स्थानों पर अलाव जलाए गए।

खराब मौसम में 13,718 लोगों ने किए बदरी विशाल के दर्शन
उधर, बदरीनाथ में खराब मौसम के बीच रविवार शाम तक 13,718 लोगों ने बदरी विशाल के दर्शन किए। मसूरी और चकराता में भी रविवार को बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया। पिथौरागढ़ में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। मुनस्यारी में भारी ओलावृष्टि से आलू-गेहूं की फसल बर्बाद हो गई जबकि अल्मोड़ा-बागेश्वर में भी बारिश हुई।

सोमवार को पूरे राज्य में बारिश और ओलावृष्टि की आशंका: MD
मौसम विभाग ने सोमवार को पूरे राज्य में बारिश और ओलावृष्टि की आशंका जताई है। कुमाऊं मंडल के लिए कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने बताया कि मैदानी और पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं 70 से 90 किमी प्रति घंटा की गति से हवाएं चल सकती हैं।

मौसम विभाग ने येलो अलर्ट किया जारी
24 मई को राज्य में हल्की बारिश की संभावना है। कुमाऊं में कहीं-कहीं गर्जन के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। 25 और 26 मई को भी बारिश के आसार हैं।

Related posts

ईएसआईसी ने बीमित व्यक्तियों के लिए नई योजना-अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना को दी मंजूरी

mahesh yadav

Karnataka Accident: हुबली में यात्री बस और लॉरी की भीषण टक्कर, 7 लोगों की मौत, 26 घायल

Rahul

मैक्यूलर डीजनरेशन-ड्राई आई सिंड्रोम जैसी बीमारी से अपनी खूबसूरत आंखों को बचाने के लिए करें ये उपाय

Rani Naqvi