featured उत्तराखंड

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलने से बारिश और बर्फबारी, बर्फ से ढकी चारधाम की ऊंची चोटियां

उत्तराखंड 3 उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलने से बारिश और बर्फबारी, बर्फ से ढकी चारधाम की ऊंची चोटियां

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलने के बाद दो दिन बारिश और बर्फबारी का दौर चला। इससे चारधाम समेत अन्य ऊंची चोटियां बर्फ से लकदक हैं। वहीं, हाईकोर्ट के आदेश और एक महीने की कसरत के बाद ऊर्जा निगम ने बिजली कर्मचारियों के लिए विद्युत उपभोग की दरें और यूनिट तय कर दी है। इधर, फास्ट फूड या जंक फूड के नफे-नुकसान से हर कोई परिचित है। फिर भी इसे खाने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलने के बाद दो दिन बारिश और बर्फबारी का दौर चला। इससे चारधाम समेत अन्य ऊंची चोटियां बर्फ से लकदक हैं। मसूरी और नैनीताल में करीब आधा फीट हिमपात हुआ है, जबकि मैदानों में लगातार हुई बारिश ने ठिठुरन और बढ़ा दी है। हालांकि, अब मौसम साफ हो गया है, लेकिन पहाड़ों में दुश्वारियां अब भी बरकरार हैं। प्रदेश भर में करीब 50 मार्गों पर आवाजाही बाधित है। इसके साथ ही 300 से अधिक गांवों में बिजली-पानी आपूर्ति चरमरा गई है। 

हाईकोर्ट के आदेश और एक महीने की कसरत के बाद ऊर्जा निगम ने बिजली कर्मचारियों के लिए विद्युत उपभोग की दरें और यूनिट तय कर दी है। इससे प्रदेश के 7,675 कार्मिकों और पेंशनरों पर असर पड़ेगा। नई दरें एक अप्रैल 2020 से लागू करने का फैसला किया गया है। हालांकि यह फैसला नैनीताल हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई पर निर्भर करेगा।

Related posts

स्मिथ के आंसुओं से क्रिकेट जगत में आई बाढ़, सचिन-रोहित ने जताया समर्थन

lucknow bureua

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी, 64 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई

Rani Naqvi

पीएम मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल को दी श्रद्धांजलि

shipra saxena