featured यूपी

‘शूटर दादी’ के नाम पर होगा नोएडा का शूटिंग रेंज, दुनिया की सबसे बुजुर्ग निशानेबाज थीं चंद्रो देवी

‘शूटर दादी’ के नाम पर होगा नोएडा का शूटिंग रेंज, दुनिया की सबसे बुजुर्ग निशानेबाज थीं चंद्रो देवी

लखनऊः विश्व की सबसे अधिक उम्र की निशानेबाज चंद्रो तोमर के नाम पर नोएडा में बने शूटिंग रेंज का नाम रखा जायेगा। चंद्रो तोमर को ‘शूटर दादी’ के नाम से भी हम जानते हैं। शूटिंग रेंज का नाम बदलकर चंद्रो तोमर करने का निर्देश उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया है।

दरअसल, पिछले महीने चंद्रो तोमर का मेरठ के एक अस्पताल में निधन हो गया था। वह कोरोना से संक्रमित थीं। चंद्रो तोमर का निधन 30 अप्रैल को इलाज के दौरान हुआ था। शूटर दादी को सांस लेने में परेशानी हुई थी। जांच में उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। जिसके बाद इलाज के लिए मेरठ के आनंद अस्पताल में भर्ती कराया। देर रात हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

चंद्रो तोमर और उनकी भाभी प्रकाशी तोमर ने 60 के दशक में निशानेबाजी शुरू की थी और उन्होंने 30 राष्ट्रीय चैंपियनशिप को जीता है। चंद्र तोमर को विश्व का सबेस अधिक उम्र वाला निशानेबाजा का दर्जा प्राप्त है।

शूटर दादी पर बन चुकी है फिल्म

चंद्रो तोमर बागपत के जौहड़ी गांव की रहने वाली हैं। इसके ऊपर बॉलीवुड में फिल्म भी बन चुकी है। बॉलीवुड मूवी ‘सांड की आंख’ में अभिनेत्री तापसी पन्नू ने शूटर दादी चंद्रो देवी का किरदार निभाया है। हलांक ये फिल्म ज्यादा सफल फिल्मों में शुमार नहीं हुई, लेकिन फिल्म में तापसी के अभियन की काफी सराहना हुई थी।

Related posts

दिल्ली में इस बार भी बिना पटाखों की मनाई जाएगी दिवाली, दिल्ली सरकार ने लगाया पटाखों प्रतिबंध

Neetu Rajbhar

पहली वनडे सीरीज खेलने के लिए भारतीय टीम ने जीता टॉस, गेंदबाजी का लिया फैसला

Rani Naqvi

क्या है पॉक्सो एक्ट?

rituraj