featured उत्तराखंड

Champawat By Election Result: उपचुनाव में सीएम धामी की धमाकेदार जीत, कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जब्त

Pushkar Singh Dhami PTI Champawat By Election Result: उपचुनाव में सीएम धामी की धमाकेदार जीत, कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जब्त

Champawat By Election Result: उत्तराखंड की चंपावत विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारी मतों से जीत हासिल की है। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी सहित सपा प्रत्याशी मनोज कुमार और निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गरकोटी को हराकर जीत हासिल की है।

भारी वोटों से सीएम धामी की जीत
54 हजार से अधिक वोट पाकर सीएम धामी जीत गए हैं। सीएम धामी की रिकॉर्ड मतों से जीत के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न शुरू कर दिया है। सीएम धामी 54121 मतों से जीते।

पहली बार कांंग्रेस प्रत्याशी की जमानत जब्त
वहीं, कांंग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को 3607 वोट मिले, जिसके कारण पहली बार कांंग्रेस की जमानत जब्त हुई।

धामी की जीत का जश्न मना रहे हैं कार्यकर्ता
वहीं सीएम धामी की जीत से भाजपा खेमे में खुशी का माहौल है। बीजेपी कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों के साथ धामी की जीत का जश्न मना रहे हैं और एक दूसरे का मुंह-मीठा करा रहे हैं।

पीएम मोदी ने दी जीत की बधाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सीएम धामी को जीत की बधाई देते हुए ट्वीट किया, “उत्तराखंड के गतिशील मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को चंपावत से रिकॉर्ड जीत के लिए बधाई। मुझे विश्वास है कि वो उत्तराखंड की प्रगति के लिए और भी अधिक मेहनत करेंगे। मैं चंपावत के लोगों को भाजपा में विश्वास रखने के लिए धन्यवाद देता हूं और हमारे कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की सराहना करता हूं।”

31 मई को हुआ था मतदान
बता दें कि चंपावत विधानसभा में उपचुनाव के तहत 31 मई को मतदान हुआ था। इस उपचुनाव में लगभग 64 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

Related posts

मंदसौर जा रहे हार्दिक पटेल को नीमच में पुलिस ने किया गिरफ्तार

Srishti vishwakarma

दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 73 हजार के पार, बीते 24 घंटे में सामने आए चौकाने वाले आंकड़े

Rani Naqvi

वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर आज और कल बंद, आयुक्त ने दी जानकारी

Rahul