featured यूपी

मेरठ: कार में हेलमेट ना पहनने पर कटा चालान, पढ़ें पूरी खबर

मेरठ: कार में हेलमेट ना पहनने पर कटा चालान, पढ़ें पूरी खबर

मेरठ: यूपी पुलिस चालान काटाने में तो नंबर वन है। लेकिन इस बार तो मेरठ पुलिस ने हद ही पार कर दी। मेरठ पुलिस ने कार सवार का हेलमेट ना पहने पर लंबा चालान काट दिया। पीडित कार मालिक ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा पुलिस उन्हे परेशान कर रही है।

मेरठ जिले में मवाना के मूल निवासी अधिवक्ता आदेश शर्मा गंगानगर के मीनाक्षीपुर कॉलोनी में रहते है। आदेश शर्मा के मोबाइल पर मेरठ पुलिस का एक मैसेज आता है जिसमें चालान की जानकारी दी जाती है। अधिवक्ता की कार का चालान एक हजार रुपए का काटा गया था। लेकिन हैरानी की बात यह थी कि कार में हेलमेट ना लगाने का चालान काटने पर मेरठ पुलिस की किरकिरी करा रही है।

कार चालक अधिवक्ता ने जानकारी दी कि उनकी कार गंगानगर में उनके आवास पर ही खड़ी थी। वह लॉकडाउन में बाहर कही गए भी नहीं थे। अधिवक्ता ने ट्रैफिक पुलिस पर आरोप लगाया कि उन्हे जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। अब इस मामले को लेकर कोर्ट में जाएंगे। और पुलिस के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराएंगे।

Related posts

दिग्गी की जुबान फिर से फिसली, कश्मीर को बताया भारत अधिकृत

bharatkhabar

यूपी में 15 आईएएस अफसरों के तबादले

shipra saxena

BJP Foundation Day: भाजपा मना रही 42वां स्थापना दिवस, सीएम योगी ने लखनऊ में पार्टी कार्यालय में फरहाया BJP का झंडा

Rahul