featured Sputnik News - Hindi-Russia दुनिया बिज़नेस

कोरोना को लेकर चीन-अमेरिका आमने-सामने, भारतीय शेयर बाजार में आई गिरावट 

शेयर बाजार कोरोना को लेकर चीन-अमेरिका आमने-सामने, भारतीय शेयर बाजार में आई गिरावट 

नई दिल्ली। अमेरिका और चीन के बीच कोरोना को लेकर बहस बढ़ती ही जा रही है। जिसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ रहा है। भारतीय शेयर बाजार दिन पर दिन उतार-चढ़ाव के दौर से गुजर रही है। इस हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में दो  दिन भारी गिरावट रही लेकिन बुधवार को कुछ रौनक देखने को मिली। लेकिन उसके बाद गुरूवार को भारतीय बाजर फिर से सूस्ती में डूबता नजर आया। 

बता दें कि शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 250 अंक से ज्यादा लुढ़क गया और यह 31,500 अंक के नीचे आ गया। इसी तरह, निफ्टी में भी 50 अंकों से ज्यादा की गिरावट रही और यह 9200 अंक के नीचे था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ताजा बयान में चीन की ओर इशारा करते हुए कहा है कि हम चाहते हैं, वे पारदर्शी रहें। हम यह पता लगाना चाहते हैं कि क्या हुआ ताकि आगे ऐसा कभी नहीं हो। दरअसल, ट्रंप लगातार आरोप लगा रहे हैं कि कोरोना वायरस चीन की साजिश है।

वहीं बीएसई इंडेक्स की बात करें तो सेंसेक्स 30 के 18 शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहे थे। HCL टेक, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, मारुति सुजुकी, सनफार्मा और इंडसइंड बैंक टॉप गेनर्स के तौर पर नजर आ रहे थे। जबकि एचयूएल, ओएनजीसी, कोटक बैंक, पावरग्रिड टॉप लूजर्स हैं।

https://www.bharatkhabar.com/economy-of-the-country-broken-due-to-lockdown-know-how-many-years-will-it-take-for-india-to-handle-the-economy/

– इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 232.24 अंक यानी 0.74 प्रतिशत ऊंचा रहकर 31,685.75 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी सूचकांक 65.30 अंक यानी 0.71 प्रतिशत बढ़कर 9,270.90 अंक पर रहा।

सेंसेक्स में शमिल शेयरों में महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा के शेयर पांच प्रतिशत वृद्धि के साथ सबसे आगे रहे। इसके बाद बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल और हीरो मोटो कार्प और एचडीएफसी के शेयरों में भी अच्छी बढ़त रही।

शुरुआती दो दिन का हाल

सप्ताह के शुरुआती दो दिन बाजार में गिरावट रही। मंगलवार को सेंसेक्स 262 अंक यानी 0.83 प्रतिशत घटकर 31,453.51 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 87.90 अंक यानी 0.95 प्रतिशत गिरकर 9,205.60 अंक पर रहा। इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 2,002 अंक यानी 5.94 प्रतिशत गिरकर 31,715.35 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी सूचकांक भी 566.40 अंक यानी 5.74 प्रतिशत गिरकर 9,293.50 अंक पर बंद हुआ।

Related posts

ICJ का फैसला न मानने पर पाक को ऐसे सबक सिखाएगा भारत

kumari ashu

तीन तलाक पर मौर्य ने कहा, हवस मिटाने के लिये मुस्लिम बदलते हैं बीवियां

Nitin Gupta

इस साल भी दीपावली मनाने वनटांगिया गांव पहुचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जाने दौरे की खास बात

Rani Naqvi