featured यूपी राज्य

इस साल भी दीपावली मनाने वनटांगिया गांव पहुचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जाने दौरे की खास बात

21 10 2020 yogiadityanath 20922525 इस साल भी दीपावली मनाने वनटांगिया गांव पहुचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जाने दौरे की खास बात

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर जनपद के वनटांगिया गांव पहुंचे। जहां उन्होंने गांव वालो के साथ दीपावली मनाते हुए करोड़ो की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर दीपावली का तोहफा ग्राम वासियों को दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत महिलाओं को आवास की चाबी सौपी और वृद्धा पेंशन योजना के अंतर्गत अपने हाथों से कई लोगो को पेंशन की कागज सौपा और कई लोगो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

yogi adityanath 1617510733 इस साल भी दीपावली मनाने वनटांगिया गांव पहुचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जाने दौरे की खास बात

बता दें कि इस मौके पर मंच से घोषणा करते हुए बताया कि मुफ्त राशन योजना अब मार्च तक दी जाएगी।अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को चावल,गेंहू के अलावा नमक दाल और तेल भी दिया जाएगा।प्रदेश के हर हर युवा जो स्तानक या परास्नातक है।उन्हें स्मार्ट फोन और टेबलेट दिया जाएगा।इस मौके पर उन्होंने प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी।उन्होंने सभी तरह के जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वो अपने क्षेत्र के सभी गरीबो के बीच जाकर मिठाई और दीपावली का सामान वितरण कर उनके साथ दिपावली मनाए।

yogi adityanath 6998322 835x547 m इस साल भी दीपावली मनाने वनटांगिया गांव पहुचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जाने दौरे की खास बात

वहीं पिछले डेढ़ दशक से भी अधिक समय से योगी आदित्यनाथ की दीपावली की शुरुआत इसी वनटांगियों की इसी बस्ती से होती है। सांसद रहने के दौरान तो योगी ऐसा करते ही रहे, मुख्यमंत्री बनने के बाद भी परंपरा को कायम रखा है। लगातार पांचवें वर्ष योगी बतौर मुख्यमंत्री गुरुवार को दीपावली मनाने वनटांगियों के गांव आ रहे हैं। इसे लेकर गांव में प्रशासनिक तैयारी तो जोरशोर से चल रही है। गांव के लोग भी अपने नाथ के स्वागत की तैयारी में जुटे हैं। कोई अपना घर रंगवा रहा है तो साफ-सफाई में जुटा है। सबकी तैयारी का एक ही मकसद है, उन्हें खुश करना, जिसकी बदौलत आज समाज की मुख्य धारा में आ चुके हैं। आज वह घर और खेत के मालिक हैं। सरकार की हर योजना उन तक पहुंच रही है। वह वोटर भी हैं और राशनकार्ड धारक भी।

Related posts

दौरे पर विकास की बात को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने साधा विपक्ष पर निशाना

piyush shukla

आम खाने के इन फायदों को जानकर हो जाएंगे हैरान, और आज ही ले आएंगे आम

pratiyush chaubey

Breaking News