featured खेल देश

पाकिस्तान के खिलाफ चहल ने लगाया विकटों का पचासा, ऐसा करने वाले बने दूसरे क्रिकेटर

yuzvendra chahal पाकिस्तान के खिलाफ चहल ने लगाया विकटों का पचासा, ऐसा करने वाले बने दूसरे क्रिकेटर

नई दिल्ली : टीम इंडिया के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए सुपर-4 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। इसके साथ ही उन्होंने अपने नाम एक खास उपलब्धि भी हासिल की।

यजुवेंद्र चहल

30 वन-डे मैचों में हासिल किया रिकॉर्ड

दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए सुपर-4 के तीसरे मुकाबले में युजवेंद्र चहल ने 9 ओवर में 46 रन देकर 2 विकेट हासिल लिए। इस 2 विकेट के साथ वह वन-डे इंटरनेशनल मैचों में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए। उन्होंने यह उपलब्धि 30 वन-डे मैचों में हासिल की है। बता दें कि चहल वन-डे में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय स्पिन गेंदबाज बन गए हैं। 28 वर्षीय के चहल ने अपना 50वां शिकार पाकिस्तान के के युवा ऑलराउंडर आसिफ अली (30) को बनाया।

कुलदीप यादव पहले स्थान पर हैं

गौरतलब है कि वन-डे में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय स्पिन गेंदबाजों की लिस्ट में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव पहले स्थान पर हैं। कुलदीप ने 24 वन-डे मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी। वहीं, तीसरे नंबर अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा का नाम शामिल है। उन्होंने यह कारनामा 32 वन-डे मैचों में पूरा किए हैं।

पाक को दी करारी मात

वहीं, चहल सबसे कम वन-डे (30) खेलकर 50 विकेट लेने वाले विश्व के स्पिन गेंदबाजों में 7वें स्थान पर हैं, जबकि पहले नंबर पर श्रीलंका के स्टार स्पिनर अजंता मेंडिस (19) टॉप पर हैं। बता दें कि टीम इंडिया ने इस मुकाबले में पाकिस्तान को 9 विकेट से करारी मात दी।

Related posts

‘AK vs AK’ ट्रेलर को लेकर वायुसेना ने जताई नाराजगी, फिल्म से सीन हटाने की बात कही

Aman Sharma

कांग्रेस छोड़ने के बाद सिधिंया के खिलाफ खुला 2018 में बंद हुआ केस, जाने क्या है पूरा मामला

Shubham Gupta

सपा मुखिया ने क्यों बदल डाले इन सीटों पर अपने घोषित उम्मीदवार देखें वजह

bharatkhabar