Breaking News featured देश यूपी

सपा मुखिया ने क्यों बदल डाले इन सीटों पर अपने घोषित उम्मीदवार देखें वजह

योगी आदित्यनाथ के गन्ना किसानों को लेकर दिए गए बयान पर अखिलेश यादव ने साधा निशाना

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में बहुजन समाजपार्टी के साथ गठबंधन कर लोकसभा का चुनाव लड़ रही समाजवादी पार्टी ने मिर्जापुर संसदीय सीट पर अपने प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद उम्मीदवार का नाम बदल दिया है। पहले मिर्जापुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने राजेन्द्र एस. विंद को चुनावी मैदान में उतारा था। लेकिन, अब राम चरित्र निषाद को यहां से उतारा गया है।
मिर्जापुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने लालीतेश पति त्रिपाठी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने दरोगा बियार को चुनावी मैदान में उतार है। गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी राज्य की 80 लोकसभा सीटों में से 36 सीट पर चुनाव लड़ रही है।
तीसरे चरण में लोकसभा की 117 सीटों पर 1630 से अधिक प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी केरल के वायनाड़ सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। समाजवादी पाटीर् के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव और उनके कुनबे को सियासी इम्तिहान से गुजरना है।
उत्तर प्रदेश की जिन 10 लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण में 23 अप्रैल को चुनाव होने हैं, वहां गठबंधन के तहत नौ सीटों पर सपा मैदान में है जबकि एक सीट पर बहुजन समाज पार्टी चुनाव लड़ रही है। इस चरण में पूरी तरह से अखिलेश यादव बनाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच राजनीतिक लड़ाई लड़ी जा रही है।

Related posts

चीन में बजा अक्षय कुमार का डंका, बने टॉयलेट हीरो

mohini kushwaha

प्रदूषण को लेकर एनजीटी सख्त, पानी के छिड़काव को बताया प्रभावशाली

Rahul srivastava

मायावती का मोदी पर हमला, कुशीनगर की रैली को बताया फ्लाॅप

Anuradha Singh