featured खेल देश

पाकिस्तान के खिलाफ गरजा ‘गब्बर’ का बल्ला, तोडा इस खिलाडी का रिकॉर्ड

shikhar dhawan 1 पाकिस्तान के खिलाफ गरजा ‘गब्बर’ का बल्ला, तोडा इस खिलाडी का रिकॉर्ड

नई दिल्लीः इंग्लैंड दौरे पर फ्लॉप होने के बाद शिखर धवन को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा। लेकिन उन्होंने एशिया कप में बड़ी पारियां खेल आलोचकों के मुंह बंद कर दिए। धवन ने बुधवार को सुपर 4 में पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच के दौरान शतकीय पारी खेली। उन्होंने 100 गेंदों में 16 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 114 रन बनाए। इसी के साथ उन्होंने हमवतन ‘सिक्सर किंग’ युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

shikhar dhawan 1 पाकिस्तान के खिलाफ गरजा ‘गब्बर’ का बल्ला, तोडा इस खिलाडी का रिकॉर्ड

क्या टूटा युवराज का रिकॉर्ड

दरअसल, धवन ने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में शतक के मामले में युवराज को पीछे छोड़ दिया है। धवन के बल्ले से निकला यह 15वां शतक था, वहीं युवराज ने 14 शतक लगाए हैं। इस तरह धवन अब भारत की तरफ से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं युवराज अब छठे नंबर पर आ गए। इसके अलावा युवराज ने 14 शतक 295 मैच खेलकर लगाए थे, तो वहीं धवन ने महज 109 मैचों में ही 14 से ज्यादा शतक लगा दिए।

अब सहवाग का रिकॉर्ड खतरे में

धवन की खतरनाक फॉर्म के कारण पूर्व ओपनर विरेंद्र सहवाग का रिकार्ड भी खतरे में पड़ गया है। सहवाग के नाम 241 मैचों में 15 शतक हैं और अभी धवन उनकी बराबरी पर हैं, लेकिन जैसे ही धवन एक आैर शतक लगा देंगे तो वह शतकों के मामले में सहवाग से आगे निकल जाएंगे।

भारत के लिए सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज-

सचिन तेंदुलकर- 49 शतक

विराट कोहली 35 शतक

सौरव गांगुली- 22 शतक

रोहित शर्मा- 19 शतक

शिखर धवन/वीरेंद्र सहवाग- 15 शतक

हांगकांग के खिलाफ जड़ चुके हैं शतक-

इससे पहले धवन ने 18 सितंबर को हांगकांग के खिलाफ हुए मैच में 127 रनों की शतकीय पारी खेली थी। इसके बाद 19 को पाकिस्तान के खिलाफ 46 और बांग्लादेश के खिलाफ 40 रनों की पारी खेली।

Related posts

महागठबंधन में बढ़ी तकरार, तेजस्वी नहीं देंगे इस्तीफा- लालू

Pradeep sharma

NSG का वेबसाइट हैक, हैकरों ने लिखे पीएम के खिलाफ अपमानजनक संदेश

Rahul srivastava

UP सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन्स अगर आपके घर है शादी तो बदलना पड़ सकता है प्रोग्राम

Hemant Jaiman