featured देश

…ईरान का प्रधानमंत्री मोदी को सलाम (वीडियो)

Modi Iran ...ईरान का प्रधानमंत्री मोदी को सलाम (वीडियो)

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सोमवार सुबह ईरान की राजधानी तेहरान में आधिकारिक तौर पर जोरदार स्वागत किया गया है। पीएम को गार्ड ऑफ ऑनर दिए जाने के दौरान वहां दौरान जन-गण-मन गूंजता रहा। सेरेमोनियल रिसेप्शन के दौरान ईरान के प्रेसिडेंट रोहानी भी मौजूद थे। अपने इस दौरे के दौरान मोदी ईरान के सबसे बड़े धर्मगुरू खमैनी से भी मिलेंगे। बता दें कि मोदी रविवार रात ही दो दिन की ऑफिशियल विजिट पर ईरान पहुंचे हैं। मोदी बीते 15 साल में ईरान की यात्रा पर आने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं।

पीएम के दौरे का मकसद दोनों देशों के परस्पर संबंधों को और मजबूत करना है। संस्कृति एवं पर्यटन के समझौते के अलावा दोनों देशों के बीच आपसी व्यापार में ज्यादा कर से परहेज और परस्पर निवेश को समर्थन देने को लेकर भी समझौता होना है।

Modi Iran 01

इस दौरान रणनीतिक चाबहार बंदरगाह के पहले चरण के विकास के अनुबंध पर हस्ताक्षर किये जायेंगे और गैस क्षेत्र के विकास पर चर्चा आगे बढ़ेगी। मोदी कुछ सप्ताह पहले शिया धर्मावलंबियों के प्रतिद्वंद्वी देश सउदी अरब की यात्रा पर गए थे। मोदी के साथ एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी गया है।

Related posts

UP News: स्वतंत्रता दिवस से पहले साजिश नाकाम, एटीएस ने आजमगढ़ से ISIS आतंकी को किया गिरफ्तार

Nitin Gupta

खुलासा: हाफिज को चाचा कहकर बुलाता था आतंकी बहादुर

bharatkhabar

Amazon Futures Deal पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई, जानिए कोर्ट ने क्या कहा

Neetu Rajbhar