featured देश राज्य

SC में सरकार का हलफनामा मौत की सजा के लिए इंजेक्शन अमानवीय, फांसी बेहतर

19 10 SC में सरकार का हलफनामा मौत की सजा के लिए इंजेक्शन अमानवीय, फांसी बेहतर

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दाखिल कर कहा कि मौत की सजा के लिए इंजेक्शन अमानवीय है। केंद्र सरकार ने कहा कि मौत की सजा के लिए फांसी बेहतर विकल्प है। सरकार ने हलफनामा दाखिल कर कहा कि जहर का इंजेक्शन के जरिये मौत की सज़ा फांसी की तुलना में ज्यादा नृशंस है।

19 10 SC में सरकार का हलफनामा मौत की सजा के लिए इंजेक्शन अमानवीय, फांसी बेहतर

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा गया है कि फांसी की जगह मौत की सज़ा के लिए किसी दूसरे विकल्प को अपनाया जाना चाहिए। याचिकाकर्ता ने फांसी को मौत का सबसे दर्दनाक और बर्बर तरीका बताते हुए कहा कि मौत की सजा के लिए जहर का इंजेक्शन लगाने, गोली मारने, गैस चैंबर या बिजली के झटके देने जैसी तरीकों का प्रयोग किया जाना चाहिए।

वहीं वकील ऋषि मल्होत्रा द्वारा दाखिल की गई याचिका में कहा गया है फांसी से मौत में 40 मिनट तक लगते है जबकि गोली मारने और इलेक्ट्रिक चेयर पर केवल कुछ मिनटों में मौत हो जाती है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को लेकर पिछली सुनवाई में केंद्र सरकार से कहा था कि विधायिका सजाए मौत के मामले में फांसी के अलावा कोई दूसरा तरीका भी तलाश सकता है, जिसमें मौत शांति में हो पीड़ा में नहीं।

साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि सदियों से ये कहा जाता रहा है कि पेनलेस डेथ की कोई बराबरी नहीं है। कोर्ट भी कहता आया है कि हमारा संविधान दयालु है जो जीवन की निर्मलता के सिद्घांत को मानता आया है। ऐसे में विज्ञान में आई तेजी के चलते मौत के दूसरे तरीके को तलाशा जाए। AG को केस में मदद करने के लिए कहा गया था।

इस पर केंद्र सरकार ने कहा कि फांसी की सज़ा मौत की सजा के लिए जल्दी और सुरक्षित तरीका है। केंद्र सरकार ने कहा कि लीथल इंजेक्शन और फायरिंग के जरिये मौत की सज़ा देना अमानवीय और नृशंस है। केंद्र सरकार ने ये भी कहा कि फांसी की सज़ा केवल रेयरेस्ट ऑफ़ रेयर केस में दी जाती है, लिहाजा फांसी ही सजा के लिए ही बेहतर विकल्प है।

Related posts

श्रमिक वर्ग को सरकार देने जा रही ये खुशख़बरी, आप भी जाने इसके बारे में

Rani Naqvi

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करेंगे – जेपी नड्डा

Shailendra Singh

राष्ट्रमंडल खेलों का समापन, भारत ने 26 स्वर्ण सहित जीते कुल 66 पदक

Rani Naqvi