featured करियर देश

CBSE 10वी, 12 वीं टर्म-2 एग्जाम: मार्च-अप्रैल में हो सकते हैं पेपर

cbse 1 CBSE 10वी, 12 वीं टर्म-2 एग्जाम: मार्च-अप्रैल में हो सकते हैं पेपर

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई 10वीं, 12वीं की टर्म-2 बोर्ड परीक्षा 2022 मार्च-अप्रैल में आयोजित होने की उम्मीद है। हालांकि फिलहाल स्टूडेंट्स टर्म-1 रिजल्ट 2022 का ही इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें :-

भारतीय नौसेना में सरकारी नौकरी: 50 एसएससी ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती

वहीं कुछ स्टूडेंट्स ने तो कोरोना की तीसरी लहर में बढ़ रहे संक्रमण के मामलों को देखते हुए परीक्षा को रद्द करने या फिर ऑनलाइन करने के लिए बोर्ड से सोशल मीडिया पर गुहार लगाई थी।

वहीं अब ताजा अपडेट के अनुसार,बोर्ड टर्म- 2 की परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीबीएसई कक्षा 10, 12 की प्रैक्टिकल परीक्षाएं फरवरी के अंत से शुरू होने की संभावना है। वहीं टर्म 2 डेट शीट 2022 भी अगले सप्ताह तक जारी होने की उम्मीद है।

फरवरी के अंत तक हो सकते हैं प्रैक्टिकल एग्जाम

बोर्ड के करीबी सूत्रों ने टर्म-2 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए अस्थायी टाइमटेबल भी तैयार कर लिया है। इसके तहत, प्रैक्टिकल एग्जाम के साथ-साथ थ्योरी एग्जाम का प्रोग्राम भी जारी कर दिया जाएगा।

पहले होगी मेन और फिर माइनर सब्जेक्ट की एग्जाम

बोर्ड 15 फरवरी से प्रैक्टिकल एग्जाम शुरू करना चाहता था। हालांकि, यह वर्तमान में महामारी की स्थिति के साथ-साथ 5 राज्यों में चुनावों के कारण संभव नहीं है। ऐसे में अब यह फरवरी के अंत तक प्रैक्टिकल एग्जाम शुरू करने पर विचार कर रहा है।

टर्म-2 के लिए थ्योरी एग्जाम जो सब्जेक्टिव मोड में आयोजित की जाएगी, 20 मार्च, 2022 तक शुरू होने की संभावना है। बोर्ड पहले मेन एग्जाम और फिर माइनर सब्जेक्ट की एग्जाम आयोजित करेगा।

 

Related posts

अयोध्या पर फैसला आने के बाद पहली बार गृह मंत्री अमित शाह ने राम मंदिर पर दिया बड़ा बयान

Rani Naqvi

प्रदेश के विश्विद्यालयों का ‘रिपोर्ट कार्ड’ पहुंचेगा राजभवन, कुलाधिपति के समक्ष होगा प्रस्तुत

Shailendra Singh

LIVE : हरियाणा विधानसभा बजट सत्र का दूसरा दिन

Rahul