Breaking News featured देश

कांग्रेस नेता डी. के. शिवकुमार पर CBI की रेड, कांग्रेस ने किया पलटवार

डी. के. शिवकुमार

कांग्रेस नेता और कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार के ठिकानो पर केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने छापेमारी की हैं। कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार पर भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते यह छापेमारी की गई हैं। डी. के. शिवकुमार के कर्नाटक, मुंबई और अन्य जगहों पर स्थित परिसरों में छापेमारी की की गई हैं। छापेमारी की कार्रवाई पर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने हमेशा बदले की राजनीति की हैं।

सिद्धारमैया ने ट्वीट कर बोला हमला

पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने अपने ट्वीट में लिखा, “बीजेपी हमेशा से ही बदले की राजनीति और जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश करती रही हैं. कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार के घर पर हाल में कि गई CBI छापेमारी उपचुनाव को लेकर हमारी तैयारियों को पटरी से उतारने की एक कोशिश हैं. मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं।”

ED को मिले इनपुट के आधार पर CBI ने की छापेमारी

आधिकारियों के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय (ED) इनकम टैक्स विभाग की टैक्स चोरी के आरोपों की कार्रवाई के आधार पर एक मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच कर रहा था। इसी दौरान उसे कुछ इनपुट मिले थे, जो पिछले साल उसने CBI को भेज दिए थे। CBI ने अब इसी आधार पर केस दर्ज किया हैं, जिसके तहत डी. के. शिवकुमार के आवास पर छापेमारी की गयी है।

दिल्ली दंगो में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद तक जांच की आंच

14 जगहों पर छापेमारी

बता दें कि CBI इस मामले में कर्नाटक और मुंबई के अलावा कुल 14 जगहों पर छापेमारी कर रही हैं। जिसमे कांग्रेस नेता डी. के. शिवकुमार, उनके परिवार के सदस्यों और उनके सहयोगियों के आवास भी शामिल है।

 

Related posts

पहली वनडे सीरीज खेलने के लिए भारतीय टीम ने जीता टॉस, गेंदबाजी का लिया फैसला

Rani Naqvi

अगस्ता वेस्टलैंड: त्यागी समेत तीन के खिलाफ दायर याचिका की सुनवाई टली

Rahul srivastava

‘सम्प्रदायिक’ शादी विवाह से फैला तनाव, पुलिस के हाथ पांव फूले

bharatkhabar