यूपी Breaking News राज्य

स्वच्छ भारत अभियान में सामने आया घोटाले का मामला

tiolet scam स्वच्छ भारत अभियान में सामने आया घोटाले का मामला

स्वच्छ भारत मिशन के तहत मोदी सरकार लोगों को उजागर कर रही है। तथा शौचालय बनाने के लिए रुपए भी दे रही है लेकिन अब उन्ही रुपयों का बंदरबांट किया जा रहा है। मामला संतकबीरनगर जिले में बेलहर ब्लाक के छपवा गांव का है। यहां ग्रामीणों की सजगता के चलते शौचालय निर्माण के मद में आए लाखों रुपयों के बंदरबांट का मामला उजागर हुआ है।

tiolet scam स्वच्छ भारत अभियान में सामने आया घोटाले का मामला
toilet scam

गांव मे हो रहे शौचालय निर्माण में घटिया समाग्री का प्रयोग कर ग्राम प्रधान और सेकरेट्री द्वारा पीएम मोदी के स्वच्छ भारत मिशन अभियान पर पलीता लगाते हुए कुल 56 शौचालयों का निर्माण के मद में आए 6 लाख 72 हजार रुपये के बंदरबांट की शिकायत पर एडीओ पंचायत द्वारा की गई लीपापोती के मामले पर संज्ञान लेते हुए डीएम मार्कण्डेय शाही ने स्वयं इसकी जांच करवाई जिसमें अनियमितता पाए जाने पर उन्होंने डीसी ग्राम प्रधान, सेकरेट्ररी, एडीओ पंचायत के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए डीपीआरओ को निर्देशित किया है कि शौचालय निर्माण के मद में जो धन ग्राम पंचायत के निधि में गया है उसे सीधे लाभार्थी के पास क्यों नहीं भेजे गए।

Related posts

जलभराव के कारण फूटा लोगों का गुस्सा, लगाया जाम

Pradeep sharma

नीतीश ने कहा- ‘पहले मैं नोटबंदी का समर्थक था, लेकिन कितनों को फायदा हुआ?’ तेजस्वी बोले ‘जल्द ही इसे सबसे बड़ा घोटाला भी करार देंगे’

rituraj

आज केशव प्रसाद मौर्य कर सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी के मुलाकात

kumari ashu