लाइफस्टाइल featured

ऑफिस में कैरी करें ये लुक, दिखेंगे अलग और स्टाइलिश

ऑफिस में कैरी करें ये लुक

नई दिल्ली। अगर आप ऑफिस में काम करते हैं और अपने आप को अलग दिखाना चाहते हैं तो आप आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स जिसके जरिए आप ऑफिस में स्टाइलिश के साथ साथ काफी अलग भी दिख सकते हैं। जी हां… ऑफिस में हमेशा फिट और उचित कपड़े पहनकर ही जाना चाहिए ताकि आप प्रभावी और आकर्षक नजर आएं और आपको उचित सम्मान भी मिले। आइए जानते हैं कि ऑफिस में आपका लुक कैसा होना चाहिए-

ऑफिस में कैरी करें ये लुक
ऑफिस में कैरी करें ये लुक

फार्मल शर्ट को ब्लेजर या कार्डिगन के साथ 

आप फार्मल शर्ट को ब्लेजर या कार्डिगन (सर्दियों में) के साथ में पहन सकती हैं। सप्ताहांत में जींस भी पहन सकती हैं। काले, नेवी ब्लू रंग के जींस या ट्राउजर का चुनाव कर सकती हैं।

भड़कीले कपड़े ऑफिस में ना पहने

ज्यादा प्रिंट वाले कपड़े, रंगीन या पैटर्न वाले भड़कीले कपड़े ऑफिस में नहीं पहने। ज्यादा टाइट और ढीले कपड़े भी नहीं पहनने चाहिए।

भड़कीले आभूषण पहनने से बचें

ऑफिस में ज्यादा भड़कीले आभूषण पहनने से बचें। कान में छोटा और साधारण ईयररिंग पहनें। नेकलेस (हार) पहनने की जरूरत नहीं है। अगर पहनना ही है तो सिंगल-स्ट्रैंड नेकलेस का चुनाव कीजिए। ऑफिस में मोती के आभूषण पहनना उचित है और ये जंचते भी हैं।

मीडियम आकार का बैग

ऑफिस में मीडियम आकार का चमड़े का बैग ले जाना चाहिए। काले या भूरे रंगों के हैंड बैग या क्लच बैग खरीदें, जिससे दाग-धब्बे आदि नजर नहीं आए। आसानी से बंद और खुल जाने वाला छोटा पर्स भी ऑफिस के लिए उपयुक्त है।

फ्लैट या हील ऑफिस के लिए करें यूज

फ्लैट या हील दोनों प्रकार के स्लीपर या जूते ऑफिस में पहने जा सकते हैं, लेकिन एक कामकाजी महिला नजर आने के लिए काले रंग के जूते और बंद पंजे वाले बैले, जिसमें आपकी पैरों की अंगुलियां नहीं दिखें, आपके पास जरूर होनी चाहिए।

नाखून को रखें साफ 

नाखून साफ होने चाहिए और ज्यादा बढ़े नहीं होने चाहिए। नाखून पर असामान्य या भड़कीली सजावट नहीं करें। उचित रंग की नेल पॉलिश लगाएं।

ये भी पढ़ें-

जाह्नवी कपूर का फ्रैश स्टाइलिश लुक आपको भी आएगा पसंद, देखें तस्वीरें

स्टाइलिश लुक के लिए पहनें स्टाइलिश सनग्लासेज़

पार्टी के लिए चुने ये स्टाइलिश ड्रेसेज जो आपको दिखाएगी बेहद ही खूबसूरत

पुराने कपड़ो से ऐसे बनाएं नया फैशन, देगा स्टाइलिश लुक

Related posts

राजीव गांधी के इस एहसान के नीचे दबे थे अटल बिहारी वाजपेयी

Rani Naqvi

सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 2.94 रुपए तो गैर सब्सिडी वाला सिलेंडर 60 रुपए हुआ महंगा

mahesh yadav

हवा से फैलता है वायरस, एक स्टडी में किया गए ये दावे

pratiyush chaubey