featured दुनिया देश हेल्थ

चीन से अगर कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में आना है तो कोविड टेस्ट करवाना अनिवार्य

vdv9mni china coronavirus test चीन से अगर कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में आना है तो कोविड टेस्ट करवाना अनिवार्य

 

चीन में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि जनवरी के अंत तक चीन में कोरोना का पीक आएगा, यानी उस समय कोरोना के मामले चरम पर होंगे।

यह भी पढ़े

राजस्थान : शहर में शीतलहर की चेतावनी, 12 शहरों में अलर्ट जारी

 

इस बीच भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया और कनाडा ने भी चीन से आने वाले यात्रियों पर कोरोना के नियम लागू कर दिए हैं। अब चीन से इन देशों में जाने वाले यात्रियों से पले को कोविड-19 टेस्ट की जरूरत होगी। दरअसल चीन ने जीरो कोविड पॉलिसी को अचानक खत्म कर दिया। इसके बाद देश भर में कोरोना वायरस तेजी से फैलने लगा और अब पूरा देश इसके प्रकोप से जूझ रहा है।

863882 up corona case चीन से अगर कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में आना है तो कोविड टेस्ट करवाना अनिवार्य

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को कहा कि 5 जनवरी से चीन, हांगकांग या मकाओ से आने वाले सभी हवाई यात्रियों को वहां से निकलने से दो दिनों के भीतर की COVID-19 नकारात्मक टेस्ट रिपोर्ट दिखाने की जरूरत होगी। कनाडा के अधिकारियों ने इसी तरह के उपायों की घोषणा की है, जो 5 जनवरी से लागू होंगे।

h75cq6r3o5jbneom24t6gphj7q 1 sixteen nine चीन से अगर कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में आना है तो कोविड टेस्ट करवाना अनिवार्य

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया और कनाडा से पहले अमेरिका, ब्रिटेन, भारत, जापान और कई यूरोपीय देशों ने चीन से आने वाले यात्रियों के लिए कोरोना टेस्टिंग की रिपोर्ट को पेश करना अनिवार्य कर दिया है। चीन में संक्रमण पर डेटा की कमी और नए वेरिएंट के फैलने की आशंका के बीच चीनी यात्रियों पर सख्त COVID-19 उपाय लागू किए हैं।

Related posts

खनन माफियाओं ने की सीमा पार, नेपाल से भारत लाई जा रही सफेद बालू की खेप

Aman Sharma

PM Modi Rally in Punjab: पीएम मोदी बोले: कांग्रेस उस परिवार के कब्जे में हैं, जो कभी पंजाब का नहीं कर सकती भला

Neetu Rajbhar

कांग्रेस ने जारी की विधानसभा उम्मीदवारों की तीसरी सूची, यहां देखे सूची

mahesh yadav