featured देश

हाईकोर्ट ने आरएसएस को दी 14 जनवरी के कार्यक्रम की अनुमति

mOHAN हाईकोर्ट ने आरएसएस को दी 14 जनवरी के कार्यक्रम की अनुमति

कोलकता। आरएसएस के कार्यक्रम को लेकर मचे संग्राम के बीच आज कोलकता हाईकोर्ट ने एक कार्यक्रम की इजाजत दी है। प्राप्त हो रही जानकारियां के मुताबिक इस कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत को भी शामिल होना है। इससे पहले इस कार्यक्रम के मुताबिक कोलकता पुलिस ने आरएसएस के कार्यक्रम को इजाजत देने से मना कर दिया था। शुक्रवार को कोर्ट ने आरएसएस को कुछ शर्तां के साथ रैली करने को मंजूरी दे दी है।

mOHAN हाईकोर्ट ने आरएसएस को दी 14 जनवरी के कार्यक्रम की अनुमति

सूत्राें से प्राप्त हो रही जानकारी के मुताबिक मकर संक्रांति के अवसर पर आरएसएस संघ ब्रिगेट परेड ग्राउंड में रैली करना चाह रहा था, इस रैली को लेकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत स्वयंसेवकों को नए ड्रेस में देखना और संबोधित करना चाह रहे थे। इस कार्यक्रम के बारे में पुलिस से इजाजत मांगी गई थी, आपको बता दें कि इससे पहले आरएसएस ने कोलकता के भूकैलाश ग्राउंड में सभा करने की अनुमति लेना चाह रहा था, लेकिन पुलिस ने सभा के लिए अनुमति नहीं दी थी।

पूरे देश में कोलकता में कार्यक्रम ना करने की अनुमति को लेकर ममता सरकार पर निशाना साधा गया। पुलिस का इस मामले में कहना है कि उसने आरएसएस से इस रैली को वैकल्पिक तारीख पर करने की मांग की थी।

Related posts

भारतीय क्षेत्र में ही बार-बार आते हैं चक्रवाती तूफान! वैज्ञानिकों ने बताया कारण

Shailendra Singh

Coronavirus in IIT Madras: आईआईटी मद्रास में कोरोना विस्फोट, अबतक कुल 171 मामले दर्ज

Rahul

‘काली गाय’ की हुई ‘घर वापसी’, आजम बोले गोरक्षा से लगता है डर

shipra saxena