featured बिज़नेस

इन कारणों की वजह से शेयर मार्केट में आई जबरदस्त गिरावट

share market down इन कारणों की वजह से शेयर मार्केट में आई जबरदस्त गिरावट

भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को हाहाकार मचा रहा। सेंसेंक्स और निफ्टी दोनों गैप-डाउन खुले और फिर नीचे गिरते ही चले गए।

यह भी पढ़े

जम्मू-कश्मीर : बढ़ेंगी 7 विधानसभा सीटें !, परिसीमन आयोग का प्रस्ताव, PoK के लिए 24 सीटें रिजर्व

बढ़ती महंगाई, ओमिक्रॉन के नए वेरिएंट के कारण कोविड के मामलों में विस्फोट, FIIs द्वारा निरंतर बिक्री और विकसित अर्थव्यवस्थाओं में धीमी विकास गति ने बाजार को पटरी से उतार दिया है।

इन कारणों से आ रही गिरावट

अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को अमेरिकियों से बूस्टर शॉट्स लेने, मास्क पहनने और सर्दियों की छुट्टियों में यात्रा करने पर सावधान रहने का आग्रह किया । क्योंकि ओमिक्रॉन का खतरा दुनियाभर में बढ़ रहा है ।

share market down इन कारणों की वजह से शेयर मार्केट में आई जबरदस्त गिरावट

क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों से पहले और अधिक COVID-19 प्रतिबंध लगाए जाने की संभावना कई यूरोपीय देशों में बढ़ गई है। नीदरलैंड पहले ही तालाबंदी की घोषणा कर चुका है।

share market 3 इन कारणों की वजह से शेयर मार्केट में आई जबरदस्त गिरावट

चीनी ब्लू चिप्स 0.4 फीसदी गिरा, जबकि MSCI का जापान के बाहर एशिया-प्रशांत शेयरों का सूचकांक 0.8 फीसदी गिर गया।

share market इन कारणों की वजह से शेयर मार्केट में आई जबरदस्त गिरावट

जापान का निक्केई 1.7 फीसदी और दक्षिण कोरियाई शेयरों में 1.2 फीसदी की गिरावट आई। S&P 500 फ्यूचर्स में 0.8 फीसदी और Nasdaq फ्यूचर्स में लगभग 1 फीसदी की गिरावट आई । EUROSTOXX 50 फ्यूचर्स में 1.1 फीसदी और FTSE फ्यूचर्स में 1.0 फीसदी की गिरावट आई।

Related posts

बिग बॉस 12: जानिए क्यो घर से बाहर जाने की जिद को लेकर छज्जे पर चढ़े श्रीसंत

Rani Naqvi

चीन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में डेनमार्क के विक्टर एक्सलसेन ने मारी बाजी

Trinath Mishra

शाहजहांपुर में छात्रा को ज़िंदा जलाकर फेंका, पिता ने लगाए तीन युवको पर जलाने के आरोप

Aman Sharma