featured खेल दुनिया

चीन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में डेनमार्क के विक्टर एक्सलसेन ने मारी बाजी

baddminton चीन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में डेनमार्क के विक्टर एक्सलसेन ने मारी बाजी

फुझोउ। भारत के पारुपल्ली कश्यप यहां जारी चीन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गए हैं।

वल्र्ड नंबर-6 डेनमार्क के विक्टर एक्सलसेन ने कश्यप को पुरुष एकल वर्ग के मैच में सीधे गेमों में 21-12, 21-19 से शिकस्त दी। सातवीं सीड एक्सलसेन और भारतीय खिलाड़ी के बीच यह मैच 43 मिनट तक चला। एक्सलसेन ने मैच की दमदार शुरुआत की।

उन्होंने पहले गेम में कश्यप को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया जीत दर्ज करके बढ़त बना ली। दूसरे गेम में कश्यप ने अपने प्रदर्शन में सुधार किया, लेकिन अंतिम क्षणों में की गई गलतियों के कारण वह मुकाबला हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए। कश्यप ने पहले दौर के मैच में वल्र्ड नंबर-21 थाईलैंड के थाममासिन सित्थीकोम को 21-14, 21-13 से मात दी थी।

 

Related posts

पद्मभूषण और पद्मश्री विभूषित डॉक्टर पर कालाधन देन लेन का केस दर्ज

Rahul srivastava

सावधान! यूपी के इन जिलों में फिर लग सकता है कोरोना कर्फ्यू    

Shailendra Singh

गलवान घाटी पर चीन फिर कर रहा हिंसा भड़काने की कोशिश, जानिए क्या चाहता है चीन?

Mamta Gautam