बिज़नेस

शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 58,100 और निफ्टी 17,350 के नीचे फिसला

share market शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 58,100 और निफ्टी 17,350 के नीचे फिसला

सोमवार यानी आज बाजार कमजोरी के साथ खुले। सेंसेक्स 58,262 पॉइंट पर और निफ्टी 17,363 पॉइंट पर खुला। फिलहाल सेंसेक्स 230 पॉइंट गिरकर 58,060 पर और निफ्टी 60 पॉइंट फिसलकर 17,300 पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 9 शेयर बढ़त के साथ जबकि 21 शेयर्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। जिनमे HCL टेक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और ICICI बैंक के शेयर में 1% से ज्यादा की गिरावट है।

IT और बैंकिंग शेयर्स बाजार पर दबाव बनाते दिख रहे हैं। NSE पर IT इंडेक्स करीब आधा परसेंट की कमजोरी के साथ कारोबार करता दिख रहा है। जिसमें HCL टेक के शेयर में 1% से ज्यादा की गिरावट है।

यह भी पढ़े

 

 

गुजरात: भूपेंद्र पटेल लेंगे सीएम पद की शपथ, समारोह में अमित शाह भी होंगे शामिल, डिप्टी सीएम पर सस्पेंस बरकरार

 

BSE पर 2,562 शेयर्स में कारोबार हो रहा है। जिसमें 1,412 शेयर्स बढ़त के साथ और 994 शेयर्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। इसी के साथ BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 255 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 55 पॉइंट चढ़कर 58,305 पर और निफ्टी 16 पॉइंट की बढ़त के साथ 17,369 पर बंद हुआ था।

इससे पहले अमेरिका के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। डाओ जोंस 0.78% की कमजोरी के साथ 34,607 पर बंद हुआ। नैस्डैक 0.87% गिरकर 15,115 और S&P 500 0.77% की गिरावट के साथ 4,458 पर बंद हुआ।

Related posts

जीएसटी का भुगतान अब डेबिट व क्रेडिट कार्ड से संभव

Anuradha Singh

दावोस में शाहरुख का जलवा, एक्ट्रेस से सल्फी मांगने पर छुटी सबकी हंसी

Vijay Shrer

जानिए क्या होगी सैलरी सातवें वेतन आयोग के लागू होने के बाद

Srishti vishwakarma