featured राज्य

गुजरात: भूपेंद्र पटेल लेंगे सीएम पद की शपथ, समारोह में अमित शाह भी होंगे शामिल, डिप्टी सीएम पर सस्पेंस बरकरार

921021 bhupendra patel zee45 गुजरात: भूपेंद्र पटेल लेंगे सीएम पद की शपथ, समारोह में अमित शाह भी होंगे शामिल, डिप्टी सीएम पर सस्पेंस बरकरार

विजय रुपाणी के इस्तीफे के 24 घंटे में ही गुजरात के नए मुख्यमंत्री पर फैसला हो गया है। बीजेपी ने एक बार फिर भूपेंद्र रजनीकांत पटेल को राज्य का अगला मुख्यमंत्री चुना है।

भूपेंद्र पटेल ने जताया आभार

भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद भूपेंद्र पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा का आभार व्यक्त किया है।

bhupendra patel 3 गुजरात: भूपेंद्र पटेल लेंगे सीएम पद की शपथ, समारोह में अमित शाह भी होंगे शामिल, डिप्टी सीएम पर सस्पेंस बरकरार
दोपहर बाद लेंगे शपथ

गांधीनगर बीजेपी की विधायक दल की बैठक में रविवार को भूपेंद्र पटेल को विधायक दल का नेता चुना गया। सोमवार यानि आज दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर भूपेंद्र पटेल गुजरात के सीएम पद की शपथ लेंगे। भूपेंद्र पटेल गांधीनगर के राजभवन में शपथ लेंगे। वहीं मंत्रिमंडल का गठन दो दिन बाद होगा।

यह भी पढ़े

 

अल्मोड़ा: सांसद अजय टम्टा ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर सुनी लोगों की समस्याएं

 

शपथ ग्रहण समारोह में आएंगे गृह मंत्री

आपको बता दें कि भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे। इसके अलावा बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए गांधीनगर पहुंचेंगे।

डिप्टी सीएम पर अभी सस्पेंस

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने बताया कि भूपेंद्र पटेल सोमवार को गुजरात के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। उनके साथ कोई और शपथ नहीं लेगा, क्योंकि उपमुख्यमंत्री के नाम पर अब फैसला नहीं हुआ है। पाटीदार समुदाय की ताकत को इस बात से समझा जा सकता है कि ये राज्य में 70 से ज्यादा चुनावी सीटों का रुख बदल सकते हैं। 2022 में राज्य में चुनाव से पहले बीजेपी ने इसके जरिए पाटीदार समुदाय को रिझाने की कवायद में बड़ा कदम उठाया है।

Related posts

हरिद्वार में लगेगा 2021 कुंभ मेला, जानिए कुंभ के आयोजन से पहले होने वाले धर्म ध्वजा स्थापना के बारे में

Aman Sharma

महाराष्ट्र हिंसा को लेकर मायावती ने कसा बीजेपी पर तंज, बीजेपी दलितों का स्वाभिमान कुचल रही

Breaking News

धर्म संसद के बहाने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले महंत कालीचरण गिरफ्तार

Neetu Rajbhar