featured बिज़नेस

Share Market Today: शेयर बाजार में भारी गिरानट, लाल निशान पर कारोबार कर रहे सेंसेक्स-निफ्टी

share market down Share Market Today: शेयर बाजार में भारी गिरानट, लाल निशान पर कारोबार कर रहे सेंसेक्स-निफ्टी

Share Market Today: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट पर खुला है। बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर हैं।

ये भी पढ़ें :-

CBSE Exam 2023: 15 फरवरी से CBSE बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा शुरू

आज सेंसेक्स 217.11 अंक यानी 0.36 फीसदी की गिरावट के बाद 60,815.15 पर चला गया है। वहीं, निफ्टी 54.50 अंक यानी 0.3 फीसदी गिरकर 17,875.35 पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 शेयर लाल निशान पर हैं,जबकि 11 शेयर बढ़त हैं।

बढ़त व गिरावट वाले शेयर
बुधवार को बढ़त वाली कंपनियों की सूची में Eicher Motors, Adani Ent., RIL, HDFC Life, Hero MotoCorp, Tata Steel और Maruti Suzuki हैं। जबकि गिरावट वाली कंपनियों की सूची में ITC, Sun Pharma, HUL, L&T, Britannia, Cipla और TCS हैं। इसमें सबसे अधिक 1.94 फीसदी तेजी ITC में रही है।

रुपया में 12 पैसे की गिरावट
बुधवार को भी रुपया गिरावट पर खुला है। शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर की तुलना में 12 पैस की गिरावट आई है। इसके बाद एक डॉलर का मूल्य 82.90 रुपये हो गया है।

Related posts

करदाताओं की सुविधाओं का रखा जाए ध्यान: पीएम मोदी

bharatkhabar

अखिलेश के गढ़ मे योगी बनाने जा रहे यूनिवर्सिटी, जानिए क्या है प्लान?

Mamta Gautam

नोरा फतेही ने ढ़ाया सोशल मीडिया पर कहर, देखें वायरल वीडियो

Kalpana Chauhan