featured Breaking News देश

करदाताओं की सुविधाओं का रखा जाए ध्यान: पीएम मोदी

Modi 4 करदाताओं की सुविधाओं का रखा जाए ध्यान: पीएम मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि सरकार की आय बढ़ाने के लिए 10 करोड़ लोगों को कर वसूली के दायरे में लाया जाना चाहिए, जिसकी संख्या अभी 5.3 करोड़ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टैक्‍स अफसरों को टैक्‍स एडमिनिस्‍ट्रेशन का ‘रेपिड (RAPID)’ मंत्र दिया है। उन्‍होंने कहा कि रैपिड यानी रेवेन्‍यू, अकाउंटबिलिटी, प्रॉबिटी, इन्‍फॉर्मेशन और डिजिटाइजेशन (रेपिड) टैक्‍स एडमिनिस्‍ट्रेशन के पांच पिलर हैं।

Modi

उन्होंने टैक्स प्रणाली को आसान बनाने पर जोर दिया। पीएम ने कहा कि टैक्स प्रणाली ऐसी होनी चाहिए कि ताकि आम जनता इसे आसानी से समझ सके।

पीएम मोदी ने कहा लोगों को टैक्स भरने में दिक्कत नहीं पर उनकी सुविधा का ध्यान रखें। बार-बार चक्कर लगवाकर परेशान न करें।

Related posts

बिग बॉस-14 का हिस्सा होगी ये इच्छाधारी नागिन, जाने कौन है ये एक्ट्रेस

Rani Naqvi

टोल प्लाजा पर फास्टट्रैक प्रक्रिया से ही होगा लेनदेन, 1 जनवरी से फास्टट्रैक होगा अनिवार्य

Aman Sharma

कश्मीर के कुछ हिस्सों में तनाव हैं बाकी हिस्सों में हालात नार्मल-जेटली

Srishti vishwakarma