featured बिज़नेस

Share Market Today: शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर खुला

sensex nifty sensexdown 770x433 1 Share Market Today: शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर खुला

Share Market Today: हफ्ते के तीसरे कारोबारी यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट पर खुला है। बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर बने हुए हैं।

ये भी पढ़ें :-

Chinese Boat Capsizes In Indian Ocean: हिंद महासागर में चीन का जहाज डूबा, 39 लोग लापता

आज का शेयर बाजार
बुधवार को=सेंसेक्स में 88.29 अंक की गिरावट के साथ 61,844.18 अंकों के स्तर पर जाकर खुला। इसी तरह, एनएसई निफ्टी में 3.55 अंक की गिरावट के साथ 18,282.95 अंकों के स्तर पर जाकर खुला। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 गिरावट पर, जबकि 12 बढ़त पर हैं।

चढ़ने व गिरने वाले शेयर
Hero MotoCorp, BPCL, Bharti Airtel, Bajaj Auto, Cipla, L&T और UPL हैं। वहीं, जो कंपनियां गिरावट पर हैं, उसमें HDFC Life, Eicher Motors, Asian Paints, Kotak Bank, Infosys, HUL और HCL Tech शामिल हैं।

मंगलवार को रही बाजार में गिरावट
इससे पहले बीते कारोबार सत्र में बाजार गिरावट पर बंद हुआ था। मंगलवार को 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 413 अंक या 0.66% की गिरावट के साथ 61,932 पर बंद हुआ था। व्यापक एनएसई निफ्टी 112 अंक या 0.61% गिरकर 18,286 पर बंद हुआ था।

Related posts

सूबे में फिर सख्त हुए सीएम योगी, छुट्टी करने वाले डॉक्टरों के खिलाफ होगी कार्रवाई

Pradeep sharma

देश के कई राज्यों में बारिश ने मचाई तबाही,मई-जून में बारिश-तूफान से हुई कई की मौत

rituraj

जे.पी.नड्डा ने केरल में राहत कार्यों की समीक्षा के लिए आयोजित की बैठक

mahesh yadav