बिज़नेस

Nubia ने लॉन्च किया सबसे स्टाइलिश फोन, दुनिया का अनोखा फोन देख लोगों को हुआ प्यार

Bumblebee smartphone main Nubia ने लॉन्च किया सबसे स्टाइलिश फोन, दुनिया का अनोखा फोन देख लोगों को हुआ प्यार

 

Nubia Company ने एक नए लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन की घोषणा की है। यह एक नया मॉडल Red Magic 7S Series है, जो की प्रो बम्बलबी स्पेशल एडिशन(Red Magic 7S Pro Bumblebee Special Edition)मे आया है।

यह भी पढ़े

 

‘Fukrey’ फिल्म से मिली पहचान, अब करने जा रहे शादी, इस महीने की तारीख़ को लेंगे 7 फेरे

जो की एक Film ट्रांसफॉर्मर के करैक्टर से लिया गया है। लोगो को इस फोन का डिजाइन खूब पसंद आ रहा है। आइए जानते हैं Red Magic 7S Pro Bumblebee Special Edition के बारे में

Bumblebee smartphone main Nubia ने लॉन्च किया सबसे स्टाइलिश फोन, दुनिया का अनोखा फोन देख लोगों को हुआ प्यार

Smartphone Red Magic 7S में दिए गए स्पेशल एडीशन में ट्रांसफॉर्मर्स फिल्म के किरदार Bumblebee से प्रेरित एक डिज़ाइन है। जिसक रंग पीला और कला सा दिया गया है और खास बात इसमें ब्लैक रेसिंग डिकल्स के साथ डिजाइन को स्पोर्ट करता है। बात करे बाहरी डिज़ाइन की तो ये काफी अनोखा है, इस स्मार्टफोन के UI पहलू में भी बदलाव किए गए है। Red Magic 7S Pro Bumblebee Special Edition एक नई थीम के साथ आता है जो ही लोगो को काफी आकर्षित करता है और तो और इसके एक नए पैकेजिंग बॉक्स भी बहुत दिलचस्प तरीके से डिज़ाइन किया गया है। जिसमें एक ऑटोबोट सुरक्षात्मक कवर, बेहतर शीतलन के लिए एक अटैच करने योग्य बाहरी पंखा, साथ ही साथ कुछ अन्य सामान भी शामिल है।

mqdefault Nubia ने लॉन्च किया सबसे स्टाइलिश फोन, दुनिया का अनोखा फोन देख लोगों को हुआ प्यार

Nubia Company ने इस फोन में कुछ खास फीचर्स डेल है जैसे कि ,यह स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC से लैस है और इसकी मेमोरी की बात करे तो इसमें 16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेजदी गयी है। यह डिवाइस 6.8 इंच AMOLED डिस्प्ले को स्पोर्ट करता है जिसमें FHD + रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट है। इसमें 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन का बैटरी बैकअप 5,000mAh के है, जो 135W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। अब अगर इसकी फोन की कीमत की बात करे तो यह 6,499 युआन (76,103 रुपये) का होगा। अभी यह फोन भारत में जल्दी मिलेगा फ़िलहाल इस फोन की बिक्री चीन में उपलब्ध है।

Related posts

फेसबुक अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लेकर आया है, जाने क्या है खास बात

Rani Naqvi

नीता अंबानी ने श्रीदेवी के इस गाने पर लगाए ठुमके, चंद मिनटों में वायरल हुआ वीडियो

rituraj

नए फीचर्स और कीमत के साथ Prevail Electric ने पेश किए तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर

Rahul