बिज़नेस

रिपब्लिक डे का ऑफर : 926 रुपए में करें गो फर्स्ट की यात्रा, 27 जनवरी तक कर सकते हैं बुकिंग

99 1642922912 रिपब्लिक डे का ऑफर : 926 रुपए में करें गो फर्स्ट की यात्रा, 27 जनवरी तक कर सकते हैं बुकिंग

प्राइवेट एयरलाइंस गो फर्स्ट रिपब्लिक डे पर खास ऑफर लेकर आई है। गो फर्स्ट रिपब्लिक डे के मौके पर राइट टू फ्लाई नाम से एक ऑफर लाई है। इसके तहत आप महज 926 रुपए में हवाई टिकट बुक कर सकेंगे।

effect of surgical strike Pakistan imposed a ban on flights in Lahore रिपब्लिक डे का ऑफर : 926 रुपए में करें गो फर्स्ट की यात्रा, 27 जनवरी तक कर सकते हैं बुकिंग

यह भी पढ़े

रिसर्च : दो डोज के बाद भी ओमिक्रॉन का ख़तरा, बूस्टर डोज जरूरी

plane रिपब्लिक डे का ऑफर : 926 रुपए में करें गो फर्स्ट की यात्रा, 27 जनवरी तक कर सकते हैं बुकिंग
22 से 26 जनवरी के बीच करवाएँ टिकट

इस ऑफर का फायदा लेने के लिए 22 जनवरी से लेकर 26 जनवरी के बीच टिकट करवानी होगी। ऑफर के तहत प 11 फरवरी से 31 मार्च 2022 तक की हवाई यात्रा के लिए टिकट बुक करा सकते हैं। इस टिकट के साथ यात्रा करने पर आप 15 किलो तक का सामान ले जा सकते हैं।

flight 6867515 835x547 m रिपब्लिक डे का ऑफर : 926 रुपए में करें गो फर्स्ट की यात्रा, 27 जनवरी तक कर सकते हैं बुकिंग

घरेलू टिकटों पर छूट

गोफर्स्ट के अनुसार ये ऑफर सिर्फ धरेलू यानी डोमेस्टिक उड़ानों पर लागू होगा। इस छूट का फायदा आपको कंपनी की वेबसाइट समेत कहीं से भी टिकट बुक कराने पर मिल जाएगा कंपनी के अनुसार इस ऑफर के तहत ग्रुप बुकिंग नहीं की जा सकती है और ना ही ऑफर के साथ इसे जोड़ा जा सकता है।

1569479945 airline thinkstock flight flights airlines रिपब्लिक डे का ऑफर : 926 रुपए में करें गो फर्स्ट की यात्रा, 27 जनवरी तक कर सकते हैं बुकिंग

फ्लाइट बदलने पर भी नहीं लगेगा चार्ज

ऑफर के तहत यात्रा से 3 दिन पहले तक बिना किसी एक्स्ट्रा फीस के आप अपनी फ्लाइट टिकट रीशेड्यूल करवा सकते हैं। हालांकि अगर आप टिकट कैंसल करवाते हैं तो आपकोकैंसिलेशन चार्ज चुकाना होगा।

plane रिपब्लिक डे का ऑफर : 926 रुपए में करें गो फर्स्ट की यात्रा, 27 जनवरी तक कर सकते हैं बुकिंग

Related posts

कुछ शर्तों के साथ पटाखा बिक्री को सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी

mahesh yadav

करनी हो दक्षिण भारत की सैर तो ले महाराजा एक्सप्रेस का टिकट

Srishti vishwakarma

सिगाची आईपीओ के शेयर में उछाल, 252 फीसदी की वृद्धि से निवेशक मालामाल

Rahul