featured बिज़नेस

राहत : खाने के तेल की कीमतों में आयी गिरावट, 10-15 रु. प्रति लीटर घटाए दाम

oil राहत : खाने के तेल की कीमतों में आयी गिरावट, 10-15 रु. प्रति लीटर घटाए दाम

बढ़ती महंगाई के बीच लोंगो को कुछ हद तक राहत मिली है । फूड सेक्रेटरी के अनुसार रिटेल मार्केट में खाने के तेल की कीमतों में कमी होने लगी है ।

यह भी पढ़े

अग्निपथ योजना की नोटिफिकेशन जारी, आर्मी ने इन पदों पर निकाली भर्ती, 24 जून से एयर फोर्स में रजिस्ट्रेशन

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस महीने की शुरुआत से देश भर में मूंगफली के तेल को छोड़कर, पैकेज्ड एडिबल ऑयल की औसत रिटेल कीमतों में थोड़ी कमी आई है और यह 150 से 190 रुपए प्रति किलोग्राम के बीच चल रही है।

ये हैं नई कीमतें

डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स के कंपाइल किए डेटा के अनुसार, मूंगफली तेल (पैक) का एवरेज रिटेल प्राइस 21 जून को 188.14 रुपए प्रति किलोग्राम था, जबकि 1 जून को यह 186.43 रुपये प्रति किलोग्राम था। सरसों के तेल की कीमत 21 जून को मामूली घटकर 180.85 रुपए प्रति किलो हो गई है, जो 1 जून को 183.68 रुपए प्रति किलो थी। वनस्पति की कीमत 165 रुपए प्रति किलो है। सोया तेल की कीमत 169.65 रुपए से मामूली घटकर 167.67 रुपए हो गई, जबकि सूरजमुखी की कीमत 193 रुपए प्रति किलो से थोड़ी कम 189.99 रुपये हो गई। पाम तेल का भाव 21 जून को घटकर 152.52 रुपए प्रति किलो पर आ गया, जो 1 जून को 156.4 रुपए प्रति किलो था।

oil राहत : खाने के तेल की कीमतों में आयी गिरावट, 10-15 रु. प्रति लीटर घटाए दाम

अडाणी विल्मर ने शनिवार को अपने खाने के तेलों की कीमतों में 10 रुपए प्रति लीटर की कटौती की। फॉर्च्यून रिफाइंड सूरजमुखी तेल के 1-लीटर पैक की एमआरपी 220 रुपए प्रति लीटर से घटाकर 210 रुपए कर दी गई है। फॉर्च्यून सोयाबीन और फॉर्च्यून कच्ची घानी (सरसों का तेल) 1-लीटर पैक की एमआरपी 205 रुपए प्रति लीटर से घटाकर 195 रुपए कर दी गई है।

 

दिल्ली-एनसीआर में लीडिंग मिल्क सप्लायर्स में से एक मदर डेयरी ने पिछले हफ्ते कहा था कि उसने ग्लोबल मार्केट में कीमतों में नरमी के साथ अपने खाना पकाने के तेल की कीमतों में 15 रुपए प्रति लीटर तक की कमी की है।

 

धारा रिफाइंड सूरजमुखी तेल (1 लीटर पॉली पैक) पहले के 235 रुपए प्रति लीटर से अब 220 रुपए में बेचा जा रहा है। धारा रिफाइंड सोयाबीन तेल (1 लीटर पॉली पैक) की कीमत 209 रुपए से घटकर 194 रुपए हो गई है।

Related posts

मोदी के नेतृत्व में विश्व में पटल पर मजबूती से उभर रहा है भारत: शाह

bharatkhabar

BJP में बढ़ी टिकट की मांग: रीता बहुगुणा ने बेटे के लिए मांगा टिकट, लखनऊ कैंट से लड़ाना चाहती हैं चुनाव

Saurabh

आज थमेगा तीसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार

kumari ashu