बिज़नेस

लगातार बढ़ रही मंहगाई, LPG के बाद अब बढ़े CNG के दाम , 2 रुपए प्रति किलो महंगी हुई गैस

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उपलब्ध होगा सीएनजी स्टेशन

मंहगाई कम होने का नाम ही नहीं ले रही है । देश में लगातार मंहगाई बढ़ती जा रही है ।

यह भी पढ़े

जम्मू-कश्मीर : CRPF की टीम पर आतंकी हमला, फायरिंग में 1 नागरिक की मौत

 

आज एक बार फिर से CNG के दाम बढ़ गए हैं। 15 मई यानी आज रविवार को इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने CNG की कीमतों में वृद्धि कर दी है। CNG के दामों में आज 2 रुपए की बढ़ोतरी की है। ये नए दाम दिल्ली-एनसीआर में रविवार सुबह 6 बजे से लागू हो गए हैं।

951387 untitled design 2021 07 14t103348.517 लगातार बढ़ रही मंहगाई, LPG के बाद अब बढ़े CNG के दाम , 2 रुपए प्रति किलो महंगी हुई गैस

CNG के रेट

दिल्ली-एनसीआर में मौजूदा CNG के दामों की बात करें तो जहां दिल्ली में लोगों को 71.61 रुपए प्रति किलो के दर से CNG मिल रही है, वहीं गुरुग्राम में CNG रेट 79.94 रुपए प्रति किलो है। फरीदाबाद में CNG रेट 76.99 रुपए प्रति किलो है। नोएडा और गाजियाबाद में CNG रेट 74.17 रुपए प्रति किलो है।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उपलब्ध होगा सीएनजी स्टेशन

वहीं, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में CNG रेट 80.80 रुपए, कानपुर में 83.40 रुपए, आगरा में 83.53 रुपए प्रति किलो है। मुंबई में CNG के दाम 76.00 रुपए प्रति किलो, पुणे सिटी में 73.00 रुपए और नागपुर में सबसे ज्यादा 115.00 रुपए प्रति किलो हैं। इसके पहले इससे पहले 14 अप्रैल को CNG के दाम ढाई रुपए प्रति किलो बढ़ाए गए थे।

 

गैस सिलेंडर का दाम

घरेलू गैस सिलेंडरों के दाम में 7 मई को 50 रुपए का इजाफा हुआ था। इसके बाद दिल्ली में नई कीमत 999.50 रुपए हो गई है। इसके अलावा इस बढ़ोतरी के बाद बिहार में गैस सिलेंडर के दाम 1,100 रुपए के पार निकल गए है। यहां सुपौल में ये 1104.50 रुपए का मिल रहा है।

lpg, cylinder, price, increase, Government, Declaration, Dharmendra Pradhan

Related posts

शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स में 120 अंकों का उछाल, निफ्टी में भी वृद्धि

Rahul

रामदेव ने लॉन्च किया ई-कॉमर्स प्लेटफार्म, पतंजलि के उत्पाद अब ऑनलाइन भी मिलेंगे

Rani Naqvi

सौ लाख करोड़ की संरचना बनाने के लिए प्रतिबद्धता जताई, होगा ये बड़ा फायदा

Trinath Mishra