बिज़नेस

प्रमुख ब्याज दर में 25 आधार अंकों की कटौती

RBI प्रमुख ब्याज दर में 25 आधार अंकों की कटौती

मुंबई| भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति ने अपनी पहली बैठक के बाद प्रमुख दर में 25 आधार अंकों की कटौती की है, जिससे कॉरपोरेट कंपनियों और वाणिज्यिक बैंकों को काफी राहत मिली है। इस फैसले के बाद रेपो दर घटकर 6.25 फीसदी और रिवर्स रेपो दर घटकर 5.75 फीसदी हो गया है। यह मौद्रिक समिति की पहली बैठक थी, जिसे सरकार ने खुदरा मुद्रास्फीति की दर चार फीसदी (दो फीसदी ऊपर-नीचे) रखने की जिम्मेदारी दी है।

RBI

इस समिति में छह सदस्य हैं, जिसके अध्यक्ष अरबीआई के गर्वनर उर्जित पटेल हैं, जिन्होंने समिति के फैसले के पक्ष में वोट दिया। गौरतलब है कि समिति के सभी सदस्यों ने दर में कटौती के समर्थन में वोट दिया। इस बैठक के मिनट्स 18 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे। इस फैसले का शेयर बाजार पर सकारात्मक असर पड़ा है और प्रमुख सूचकांकों में तेजी देखी गई। इस घोषणा से पहले सेंसेक्स 28,250 पर था, जो घोषणा बाद बढ़कर 28,380 पर पहुंच गया।

Related posts

बैंकों के फंसे कर्ज की वसूली से NPA में आई गिरावट- गवर्नर शक्तिकांत दास

mahesh yadav

शेयर बाजार ने शुरूआती कारोबार में पाई बढ़त

Anuradha Singh

प्रधानमंत्री की इस योजना से कमा सकते हैं हर महीने 30 हजार रूपयो

Rani Naqvi